रोजगार महाकुंभ में नौकरी मिली तो खिले युवाओं के चेहरे, CM की पहल को सराहा; 50 हजार प्रतिमाह तक की नौकरी मिली
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को लगे रोजगार महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए तो युवाओं ने उनका आभार जताया। गोरखपुर से आए प्रदुम कुमार को मुख्यमंत्री ने दुबई में नौकरी का आफर लेटर दिया तो उनका चेहरा खिल उठा। उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से नौकरी की तलाश कर रहे थे और अब विदेश में नौकरी मिली है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बेरोजगारी का दंश झेल रहे बेरोजगारों को मंगलवार को नौकरी का अवसर मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। योग्यता के अनुरूप युवाओं ने साक्षात्कार दिया और नौकरी का ऑफर लेटर हांसिल किया।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को लगे रोजगार महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए तो युवाओं ने उनका आभार जताया। गोरखपुर से आए प्रदुम कुमार को मुख्यमंत्री ने दुबई में नौकरी का ऑफर लेटर दिया तो उनका चेहरा खिल उठा।
उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से नौकरी की तलाश कर रहे थे और अब विदेश में नौकरी मिली है। प्रयागराज के सिराथू से आए राजेश कुमार ने बताया कि वह कक्षा चार पास हैं और उन्हें दुबई में 50 हजार प्रतिमाह की कारपेंटर की नौकरी मिली है।
कौशांबी के तुलसीपुर से आए पवन कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर रोजगार मेला लगता है, लेकिन पहली बार सरकार ने देश विदेश की कंपनियों को एक छत के नीचे बुलाकर युवाओं को नौकरी का अवसर दिया है। उन्होंने बताया कि मुझे 20 हजार की नौकरी मिली है। देवरिया के जय प्रकाश ने बताया कि दुबई में नौकरी का अवसर मिला है। किसान का बेटा हूं और कई वर्षों से नौकरी की तलाश कर रहा था।
ऐसे ही विदेश में नौकरी पाने वाले 15 युवाओं को मुख्यमंत्री ने ऑफर लेटर दिया तो सभी ने सरकार के प्रयास की सराहना की। वहीं उम्मीद से अधिक अभ्यर्थियों के पहुंचने से प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर आए जिलाधिकारी विशाख जी व पुलिस अधिकारियों ने नाराज युवाओं को समझा दिया। देर शाम तक साक्षात्कार होता रहा।
बुधवार को रोजगार महाकुंभ में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। अधिकारियों ने योग्यता के अनुरूप स्टाल लगाए हैं। सहायक निदेशक सेवायोजन सूर्यकांत कुमार व जिला सेवायाेजन सहायता अधिकारी प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे से साक्षात्कार शुरू होगा। मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।