Move to Jagran APP

Train Fair Reduced: लखनऊ से कानपुर सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले; एक 'पानी की बोतल' जितने किराए में करिए ट्रैवल

Lucknow Kanpur Train Fair Redeced Update News लखनऊ से कानपुर तक के सफर के लिए सोमवार से रेल रूट पर किराये में कमी की है। अब इस रूट का किराया 45 नहीं बल्कि मात्र 20 रुपये किया गया है। इस रूट पर एक जुलाई से दो दर्जन ट्रेन और दौड़ने से रेल यात्रियों को यात्रा में बड़ी सहूलियत भी मिलने वाली है।

By Nishant Yadav Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 30 Jun 2024 07:35 AM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2024 07:35 AM (IST)
UP News: मेमू का लखनऊ से कानपुर का किराया कम हो गया। ट्रेन की सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। कोविड के बाद से स्पेशल ट्रेनों के नंबर से दौड़ रहीं मेमू का लखनऊ से कानपुर का किराया अब 45 रुपये की जगह 20 रुपये होगा। एक जुलाई से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की 24 पैसेंजर और मेमू ट्रेनें अपने पूर्व नंबरों से दौड़ेंगी। इसमें लखनऊ की 16 पैसेंजर व मेमू ट्रेनें शामिल हैं।

इसके अलावा फरक्का एक्सप्रेस का नंबर भी एक जुलाई से बदल जाएगा। बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13413/13483 था जो कि 15733/15743 हो जाएगा। इसी तरह बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13414/13484 के स्थान पर नया नंबर 15734/15744 होगा।

इतना पड़ेगा किराए में अंतर

स्टेशन मौजूदा किराया -एक से

  • बाराबंकी 30 - 10
  • अयोध्या 60 - 30
  • कानपुर 45 - 20
  • रायबरेली 45 - 20
  • हरदोई 50 - 25
  • उन्नाव 45 - 20

ऐसे बदलेगा ट्रेनों का नंबर

ट्रेन पुराना नंबर - नया नंबर

  • कानपुर-लखनऊ मेमू 04214 64214
  • अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 04203 64215
  • लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू 04204 64216
  • उतरेटिया-कानपुर मेमू 04297 64255
  • शिवपुर-उतरेटिया मेमू 04107 64281
  • उतरेटिया-शिवपुर मेमू 04108 64282
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 04213 64203
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 04296 64204
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 04295 64211
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 04298 64212
  • प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर 04255 54253
  • लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर 04256 54254
  • लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 04355 54331
  • बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर 04356 54332
  • लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर 04319 54337
  • शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर 04320 54338

ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी के 50 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, आगरा-मथुरा के लिए विशेष चेतावनी

ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2024: जीत के जश्‍न को घंटाघर पर उमड़े हजारों लोग; 'भारत माता की जय' के उद्घोष से गूंज उठा देहरादून

मेमू और स्पेशल ट्रेनों को कोविड के बाद रेलवे शून्य नंबर बढ़ाकर स्पेशल के रूप में चला रहा था। इस कारण पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस ट्रेन का किराया यात्रियों से वसूला जा रहा था। अब पुराना नंबर मिलने से किराया करीब 50 प्रतिशत तक सस्ता हो जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.