Lucknow Lulu Mall: लुलु माल में पहले दिन उमड़ी भीड़, पढ़ें यहां क्या-क्या है खास
इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ उत्तर भारत का सबसे बड़ा शापिंग माल लुलु माल सोमवार को लोगों से गुलजार हो उठा। माल की खूबियोें और विशेषताओं को देखने और घूमने के लिए पहले दिन ही एक लाख से अधिक लोग पहुंचे। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 11 Jul 2022 08:40 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ उत्तर भारत का सबसे बड़ा शापिंग माल 'लुलु माल' सोमवार को लोगों से गुलजार हो उठा। माल की खूबियोें और विशेषताओं को देखने और घूमने के लिए पहले दिन ही भीड़ उमड़ी। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चे हों या बुजुर्ग हर किसी ने लुलु माल पहुंच कर मौज मस्ती की। युवाओं के उत्साह और खुशी का ठिकाना न रहा। युवक हो या युवती अपनी हर पसंदीदा लोकेशन के साथ सेल्फी लेते नजर आए। वहीं फूड कोर्ट में भी जमकर भीड़ उमड़ पड़ी।
इस माल के खुलने के पहले दिन का फुटफाल जबरदस्त रहा। लोगों ने अलग अलग सेगमेंट में जाकर शापिंग की। महिलाओं ने बनारसी साड़ी के साथ कई तरह के ड्रेसेज भी खरीदे। इसके अलावा इंडोर फैमिली इंटरनेट सेंटर फंटूरा में बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के लोगों ने विभिन्न प्रकार के गेम्स खेले। साथ ही डांस पार्टी का लुत्फ भी उठाया।
ये हैं लू लू माल की खूबियां : माल तीन अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया है। पहले तल पर लुलु हाइपर मार्केट आकर्षण का केंद्र है। जबकि दूसरे तल पर फैशन और तीसरे तल पर डिजिटल इलेक्ट्रानिक से जुड़े आउटलेट हैं। मनोरंजन के लिए विश्व स्तरीय फंटूरा औरों से इस माल को अलग दर्शा रहा है।माल में खरीदारी के लिए आने वाले बुजुर्गों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है। उनके लिए गोल्फ कार्ड के अलावा जगह-जगह बैठने की भी व्यवस्था है। माल में एक जिला एक उत्पाद को भी मौका दिया गया है। शादी पवेलियन भी बनाया गया है। जहां वाराणसी सहित कई जगहों की साड़ियां, लहंगा, शेरवानी के अलावा गहनों के भी शोरूम हैं।
लुलु हाइपर मार्केट में लुलु फैशन और लुलु कनेक्ट होगा। यहां ग्रासरी हेल्थ और ब्यूटी गैलरी जरूरतों का सामान , कपड़े फुटवेयर इलेक्ट्रानिक स्टेशनरी होम अप्लायंस के उत्पाद हैं। शाकाहारी वस्तुओं के लिए अलग किचन है। यहां के कर्मचारी भी शाकाहारी हैं। इंडोर फैमिली इंटरनेट सेंटर फंटूरा में बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के लोग विभिन्न प्रकार के गेम्स के अलावा डांस पार्टी का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां बेबी केयर रूम बच्चों के लिए सुरक्षा टैग कार्ड होने के लिए पानी एंबुलेंस और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।