साढ़े पांच साल के 'वनवास' के बाद चारबाग वापस लौटेगी Lucknow Mail, 100 साल से ज्यादा पुराना है सफर
अटल बिहारी वाजपेयी जैसी हस्तियों के सुहाने रेल सफर का इतिहास संजोए वीआइपी ट्रेन एक बार फिर से चारबाग का हिस्सा बनने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने 30 जुलाई को लखनऊ मेल (Lucknow Mail) को वापस लखनऊ (चारबाग) स्टेशन शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है। इसे 16 नवंबर 2018 को चारबाग से लखनऊ जंक्शन भेज दी गई थी।
एक बार चारबाग का हिस्सा बनने जा रही वीआइपी ट्रेन
आज भी वीआइपी यात्रियों की पहली पसंद है लखनऊ मेल
वापस पाने के लिए रेलवे बोर्ड की पैरवी
इसलिए भी मुश्किल हो गया था सफर
ऐसे चली लखनऊ मेल
100 साल से ज्यादा पुराना है लखनऊ मेल का सफर
-
1955 तक लखनऊ एक्सप्रेस (303/304) के नाम से चली यह ट्रेन -
1956 में लखनऊ एक्सप्रेस का नंबर (29/30) हो गया -
1964 में नाम लखनऊ मेल और नंबर (4229/4230) हो गया -
2005 में सुपरफास्ट का दर्जा मिलते ही लखनऊ मेल का नंबर (12229/12230) हुआ -
26 अक्टूबर 2016 को पुराने कोच हटाकर जर्मन तकनीक वाले एलएचबी लगे। -
भोपाल एक्सप्रेस के बाद आइएसओ -
9000 प्रमाणन वाली देश की दूसरी ट्रेन बनी