Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुकरैल नाइट सफारी के लिए Fourlane बनेगा, ये रोड भी होंगी चौड़ी; लखनऊ की 6 सड़कों का होगा कायाकल्प

    Lucknow News | UP News | लखनऊ में मां चंद्रिका देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब जाम से मुक्ति मिलेगी। लोक निर्माण विभाग इंटौजा-शिवपुरी-कठवारा मार्ग का चौड़ीकरण करेगा। इसके अतिरिक्त कुकरैल नाइट सफारी के लिए भी चार लेन का मार्ग बनेगा। रायबरेली रोड और बीकेटी मार्ग का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। इन परियोजनाओं से लखनऊ समाचार में यातायात सुगम होगा।

    By Anshu Dixit Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    कुकरैल नाइट सफारी, मां चंद्रिका देवी, जेल रोड सड़कों की होगी कायाकल्प।

    अंशू दीक्षित, लखनऊ। मां चंद्रिका देवी जाने वाली श्रद्धालुओं को अब पतली सड़क के कारण जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। क्योंकि लोक निर्माण विभाग धर्मार्थ कार्य योजना के अंतर्गत लखनऊ में इंटौजा शिवपुरी होते हुए कठवारा मां चंद्रिका देवी धाम मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब दस किमी. की इस रोड़ के बनने से हर साल आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और ट्रैफिक की समस्या जो अभी है, काफी हद तक खत्म हो जाएगी। लोक निर्माण इसी तरह की कुल छह सड़कों पर काम करेगा।

    इनकी कुल लंबाई 53.501 किमी. होगी और इन्हें बनाने में 14,166.54 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। कुकरैल नाइट सफारी एवं चिड़ियाघर के विकास के लिए भी काम किया जाएगा। कुर्सी रोड से नाईट सफारी मुख्य प्रवेश स्थल तक चार लेन के लिए मार्ग बनाया जाएगा।

    यह मार्ग फरीदनगर गुडम्बा रोड के किमी. एक, दो, तीन एवं चार मार्ग का चौड़ा किया जाएगा। करीब 3.8 किमी. लंबा होगा। इस योजना पर 5605.61 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके बनने से पर्यटकों की संख्या भविष्य में बढ़ती है तो आवागमन में आसानी होगी।

    अभियंताओं ने बताया कि यह काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरे किए जाएंगे। रायबरेली रोड पर पड़ने वाली जेल रोड पुलिस चौकी से लखनऊ वाराणासी मार्ग वाया देवीखेड़ा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इस पर रोड पर पिछले दस साल में ट्रैफिक दस गुना बढ़ गया है।

    इस रोड की लंबाई करीब ढाई किमी. लंबी है। इस रोड पर 608.14 लाख खर्च आएगा। इसके अलावा बेहटा से सेहरा मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। यह आधा किमी. से कम है। इस पचास लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

    बीकेटी में बक्शी का तालाब से अस्ती बहेटा तक साढ़े तीन किमी. की रोड जो सकरी थी और लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर 919.68 लाख रुपये का खर्च बनवाने में आएगा। लोक निर्माण विभाग अमर शहीद पथ की सर्विस लेन व अंडरपास का काम होगा। इसकी कुल लंबाई पूरे शहीद पथ पर 33.461 किमी है और इस पर भारी भरकम बजट 4174.3 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।