Move to Jagran APP

Lucknow News: कॉस्मेटिक दुकानदार को अज्ञात हमलावरों ने पीटकर किया मरणासन्न, मुकदमा दर्ज

नगराम के छतौनी बाजार से दुकान बंद कर घर जा रहे एक कॉस्मेटिक दुकानदार को शिवगढ रजबहे के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर लिया और लाठी डंडों व धारदार हथियारों से उस पर हमला कर मरणासन्न कर दिया। बेहोश होने पर उसे मरा समझकर हमलावर भाग निकले। वहीं राहगीरों ने खून से लथपथ बेहोश पड़े दुकानदार को देख परिवारीजनों के साथ नगराम पुलिस को सूचना दी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 08 Apr 2024 09:46 PM (IST)
Hero Image
Lucknow News: कॉस्मेटिक दुकानदार को अज्ञात हमलावरों ने पीटकर किया मरणासन्न
संवाद सूत्र, निगोहां। नगराम के छतौनी बाजार से दुकान बंद कर घर जा रहे एक कॉस्मेटिक दुकानदार को  शिवगढ रजबहे के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर लिया और  लाठी डंडों व धारदार हथियारों से उस पर हमला कर मरणासन्न कर दिया। बेहोश होने पर उसे मरा समझकर हमलावर भाग निकले। 

वहीं, राहगीरों ने खून से लथपथ बेहोश पड़े दुकानदार को देख परिवारीजनों के साथ नगराम पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

यह है पूरा मामला

रायबरेली जिले के शिवगढ़ थानांतर्गत मवइया गांव की सदावती ने बताया कि उनका बेटा गोविंद(25) नगराम थानाक्षेत्र के छतौनी बाजार स्थित सिंह कॉम्प्लेक्स में कॉस्मेटिक व जूते चप्पल की दुकान चलाता है। रोज की तरह रविवार को रात करीब 8 बजे गोविंद अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते मे शिवगढ़ रजबहा के पास पहुंचते ही कुछ अज्ञात लोगों ने उसको रोक लिया। 

इसके बाद जान से मारने की नियत से लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर मरणासन्न कर दिया। बेहोश हो जाने पर मरा समझकर हमलावर मौके से भाग निकले। वहीं गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा गाड़ी से पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिवारीजनों ने बेहोश पड़े गोविंद को लेकर सीएचसी नगराम पहुँचे जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां लगातार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जिसके बाद घायल की मां सदावती ने नगराम थाने पर पहुचकर मामले की लिखित शिकायत की। 

नगराम इंस्पेक्टर विवेक चौधरी ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ 307 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।