House Fraud: लखनऊ में बैंक में बंधक मकान का किया सौदा, ठगों ने 18 लाख रुपये ऐंठ लिए
राजाजीपुरम निवासी कमलेश कुमार ने बालाजी पेठा भंडार के मालिक शैलेंद्र सिंह और उनके परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कमलेश के अनुसार उन्होंने एक बंधक भवन का सौदा किया था जिसके लिए 18 लाख रुपये दिए गए। बाद में उन्हें पता चला कि मकान बंधक है और आरोपियों ने उन्हें धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजाजीपुरम निवासी कमलेश कुमार ने बालाजी पेठा भंडार के मालिक शैलेंद्र सिंह, उनके बेटे अनिल कुमार सिंह और पत्नी सरला सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि तीनों ने उनसे बैंक में बंधक रखे गए भवन का सौदा 22 लाख रुपये में किया। 18 लाख रुपये वसूल लिए। जानकारी होने पर आपत्ति की तो धमकी देने लगे।
राजाजीपुरम निवासी कमलेश कुमार के मुताबिक वह किडनी रोग से पीड़ित हैं। बालाजी पेठा भंडार देवकी रोड बख्शी का तालाब के मालिक शैंलेंद्र सिंह पुराने परिचित हैं। शैलेंद्र व उनके बेटे अनिल कुमार सिंह ने अपना रिहायशी मकान बेचने की बात कही।
लिए 22 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। 18 लाख रुपये कमलेश ने शैलेंद्र व उनके बेटे अनिल को दे दिया। जब रजिस्ट्री करने को कहा तो टालमटोल करने लगे। इस बीच जानकारी करने पर सामने आया कि मकान को इन लोगों ने बंधक रखकर लोन कराया है।
इस पर आपत्ति की तो कहा कि बंधनमुक्त कराने के बाद ही रजिस्ट्री करेंगे। इसके बाद चार लाख रुपये की और मांग की गई। इसके बाद भी मकान को बंधक मुक्त नहीं कराया गया। काफी समय बीतने के बाद रुपये वापस मांगा तो चार चेक से रुपये दिए, जो शैलेंद्र की पत्नी सरला के खाते की थी।
भुगतान के लिए बैंक में लगाया तो बांउस कर गई। आपत्ति करने पर आरोपितओं ने धमकी दी। इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।