Lucknow News: BMW से टक्कर मार 100 मीटर तक घसीटा, फिर कार रोकी और घायल को खींचकर सड़क पर फेंका, अस्पताल में मौत
शहीद पथ पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार एमबीए छात्र कार में फंसकर 100 मीटर तक घिसटता चला गया। गंभीर रूप से घायल छात्र की मौत हो गई। हादसा देख हड़कंप मच गया। वहीं हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकला। वृंदावन कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय पुरुषार्थ त्रिपाठी जयपुरिया इंस्टीट्यूट से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Fri, 06 Oct 2023 02:43 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। शहीद पथ पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार एमबीए छात्र कार में फंसकर 100 मीटर तक घिसटता चला गया। गंभीर रूप से घायल छात्र की मौत हो गई। हादसा देख हड़कंप मच गया। वहीं हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकला।
वृंदावन कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय पुरुषार्थ त्रिपाठी जयपुरिया इंस्टीट्यूट से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार शाम को वह कॉलेज से घर लौट रहा था। पुरुषार्थ शहीद पथ पर प्लासियो माल के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
बाइक सवार को फंसा देख राहगीरों ने मचाया शोर
स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार सवार ने रफ्तार और बढ़ा दी। छात्र बाइक समेत कार में फंसकर घिसटता चला गया। राहगीर बाइक सवार को फंसा देख शोर मचाने लगे। चालक ने कार रोकी। घायल को कार से घसीटकर किनारे किया और कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने गंभीर हालत में पुरुषार्थ को डाॅ. राम मनोहर लोहिया संस्थान भिजवाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।घर का इकलौता बेटा था पुरुषार्थ
पुरुषार्थ त्रिपाठी के पिता अमरेश त्रिपाठी देवरिया स्थित डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं। परिवार में मां नीलम व छोटी बहन सृजन है। इकलौते बेटे की मौत से मां समेत पूरा परिवार सदमे में है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक, इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
काले रंग की थी बीएमडब्ल्यू कार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाली बीएमडब्ल्यू कार काले रंग की थी। जब तक राहगीर उसे रोकने का प्रयास करते आरोपी कार तेजी से लेकर फरार हो गया। कार के शीशे पर लाल रंग से कुछ लिखा भी था और बौनट के पास कोई झंडा भी लगा था।यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: देवरिया नरसंहार पर एक्शन मोड में Yogi सरकार, SDM व CO समेत 15 की छुट्टीयह भी पढ़ें: UP Crime: 40 गोली मारनी हैं, अभी 39 बची हैं… छह महीने बाद फिर मारूंगा; आरोपियों ने रील बनाकर दी धमकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।