Move to Jagran APP

Lucknow News: रजनीकांत के सीएम योगी के पैर छूने पर अमर्यादित टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में वजीरगंज निवासी ब्रजेंद्र बाजपेई ने पीयूष मानुष के खिलाफ शनिवार को हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि रजनीकांत के मुख्यमंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लेने के बाद पीयूष ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। अभिनेता रजनीकांत फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए 18 अगस्त की रात लखनऊ पहुंचे थे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 28 Aug 2023 07:53 AM (IST)
Hero Image
Lucknow News: रजनीकांत के सीएम योगी के पैर छूने पर अमर्यादित टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में वजीरगंज निवासी ब्रजेंद्र बाजपेई ने पीयूष मानुष के खिलाफ शनिवार को हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

आरोप है कि रजनीकांत के मुख्यमंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लेने के बाद पीयूष ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। अभिनेता रजनीकांत फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए 18 अगस्त की रात लखनऊ पहुंचे थे।

अगले दिन शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे थे और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैर भी छूकर आशीर्वाद लिया था। उसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ।

पूर्व में आपराधिक मामलों में जा चुका है जेल

ब्रजेंद्र बाजपेई ने बताया कि पीयूष मानुष नाम के व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद आरोपित के बारे में जानकारी की तो पता चला पूर्व में कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

भ्रामक वीडियो बनाकर लोगों को भड़काता भी है। इस टिप्पणी से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।