Move to Jagran APP

Lucknow News: IPS अधिकारी मंजिल सैनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, श्रवण साहू हत्याकांड में विभागीय जांच हुई तेज

बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में सवालों से घिरीं लखनऊ की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले में उनके विरुद्ध चल रही विभागीय जांच तेज हो गई है। विभागीय जांच के क्रम में रविवार को मंजिल सैनी को उनके बयान दर्ज करने के लिए इंटेलिजेंस मुख्यालय बुलाया गया था। वह अभी नई दिल्ली में एनएसजी मुख्यालय में डीआइजी के पद पर तैनात हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 26 Jun 2023 07:52 AM (IST)
Hero Image
IPS अधिकारी मंजिल सैनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, श्रवण साहू हत्याकांड में विभागीय जांच हुई तेज
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में सवालों से घिरीं लखनऊ की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले में उनके विरुद्ध चल रही विभागीय जांच तेज हो गई है।

विभागीय जांच के क्रम में रविवार को मंजिल सैनी को उनके बयान दर्ज करने के लिए इंटेलिजेंस मुख्यालय बुलाया गया था। वह अभी नई दिल्ली में एनएसजी मुख्यालय में डीआइजी के पद पर तैनात हैं। लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र में एक फरवरी, 2017 को श्रवण साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

कोर्ट के आदेश पर हुई थी सीबीआइ जांच

कोर्ट के आदेश पर इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ ने की थी। सीबीआइ ने 11 अगस्त, 2017 को तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी से लंबी पूछताछ भी की थी। सीबीआइ ने श्रवण साहू को सुरक्षा प्रदान किए जाने में हुई लापरवाही में मंजिल सैनी को भी दोषी पाया था और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की थी।

मंजिल सैनी के विरुद्ध की जा रही विभागीय जांच के क्रम में जांच अधिकारी एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप ने उन्हें रविवार को अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। विभागीय जांच में एसपी इंटेलिजेंस संजीव त्यागी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नामित किया गया है।

बढ़ सकती हैं मुश्किलें

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मंजिल सैनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विभागीय कार्यवाही के कारण ही केंद्र में आइजी पद के लिए उनका इंपैनलमेंट नहीं हो सका था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।