Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में बेखौफ चोर! एक ही रात में चार घरों में हाथ किया साफ, लाखों के जेवरात- कैश ले गए

    लखनऊ में चोरों का आतंक जारी है। विकासनगर गाजीपुर पारा और काकोरी में चार घरों में चोरी हुई जिसमें लाखों के जेवरात और नकदी चोरी हो गई। विकासनगर में आरडी पांडेय के घर से हीरे और सोने के जेवर सहित 40 हजार रुपये चोरी हुए। अन्य घटनाओं में भी लाखों के जेवर और नकदी चोरी हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश कर रही है।

    By ayushman pandey Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    चार घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी की पार।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में बेखौफ चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पार कर दी। जानकारी होने पर पीड़ितों ने विकासनगर, गाजीपुर, पारा और काकोरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकासनगर निवासी आरडी पांडेय 21 अगस्त को पत्नी उमा के साथ दिल्ली गई थी। 24 अगस्त को वह लौटी तो घर का ताला टूटा था। अंदर गए तो आलमारी व ब्रीफकेश के लाक टूटे थे और सारा सामान बिखरा हुआ था।

    चोर हीरे के टाप्स, सोने और चांदी के लाखों रुपये कीमत के जेवर और 40 हजार की नकदी पार कर ले गए। घर की हालत देख उमा की तबीयत बिगड़ गई। उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसओ विकासनगर आलोक सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    सर्वोदयनगर लिबर्टी कालोनी में रहने वाले अंकित शुक्ला दो अगस्त को परिवार के साथ महाकाल मंदिर दर्शन के लिए गए थे। सात अगस्त को लौटे। घर के ताले टूटे पड़े थे। जोर नकदी समेत लाखों के जेवर पार कर ले गए।

    इसी तरह, काकोरी के चकौली में व्यवसायी सचिन उर्फ गोलू के घर शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोला। छत के रास्ते घुसे चोर अलमारी का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये और सोने-चांदी के कीमती जेवर समेट ले गए।

    सचिन के मुताबिक चोर एक कमरे में नहीं पहुंच सके थे। जेवरों से भरा एक पर्स उसमें रखा था वह बच गया। उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान और पुलिस को भी दे दी है। वहीं, पारा के गोकुल ग्राम योजना-2 बीबीखेड़ा में रहने वाली वैशाली पांडेय ने बताया कि वह आठ अगस्त कीशाम अपने भाई के घर गई।

    तीन दिन बाद वापस आई तो घर के सारे ताले टूटे थे। अंदर आलमारी, बक्सा सब टूटा हुआ था, सारा बिखरा था। चोरों ने सोने की चेन, दो अंगूठी, कंप्यूटर, दो मोबाइल, घड़ी व 15 हजार रुपये नकदी साफ कर दिया। पीड़िता ने पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस चारों मामलों में ए सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।