लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सोमवार को माल और सैरपुर क्षेत्र में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कीं। गोमती नगर गोसाईगंज और चिनहट में तीन अवैध निर्माण सील किए गए। एलडीए ने बिना अनुमति के किए जा रहे निर्माणों और प्लाटिंग के खिलाफ यह कार्रवाई की। अवैध निर्माणों को सील करने के साथ ही प्लाटिंग में बनी सड़कों और बाउंड्रीवाल को भी तोड़ा गया।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को माल व सैरपुर क्षेत्र में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की और गोमती नगर, गोसाईगंज व चिनहट में तीन अवैध निर्माण सील किया है।
प्रवर्तन जोन-एक के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया, शिव सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर के विराजखंड में 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। इसी तरह पंकज सिंह, संदीप सिंह व अन्य द्वारा चिनहट में अयोध्या रोड स्थित आनंद लोक कालोनी में 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजेश तिवारी, अजय तिवारी व एपी सिंह द्वारा गोसाईगंज में अहिमामऊ चौराहे के पास 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बहुमंजिला भवन का निर्माण करा रहे थे। अवैध तरीके से किये जा रहे इन तीनों निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया है। प्रवर्तन जोन-चार की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया, रामेश्वर यादव व अन्य द्वारा सैरपुर क्षेत्र के ग्राम-पलहरी में 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।
एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई, जिसमें डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-सात के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया, माल के काकराबाद में कैलाश मिश्रा द्वारा छह बीघा, बाबू चंद्र द्वारा पांच बीघा और खान प्रापर्टीज के राजू खान, अरुण कुमार व अन्य द्वारा दो बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। ले-आउट स्वीकृत न होने पर अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।