Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.24 करोड़ की ठगी करने वाला एक गिरफ्तार, साइबर क्राइम पुलिस ने किया राजफाश, अन्य की तलाश

    लखनऊ में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजों ने सात लोगों से 1.24 करोड़ रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शाहजहांपुर के महेंद्र कुमार मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:10 PM (IST)
    Hero Image
    शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.24 करोड़ की ठगी करने वाला एक गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर जालसाजों ने सात लोगों से 1.24 करोड़ रुपये ठग लिए थे। इस मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरोह का राजफाश कर एक जालसाज को दबोच लिया है। जबकि अन्य की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश कुमार यादव के मुताबिक शाहजहांपुर निवासी महेंद्र कुमार मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें महेंद्र ने बताया कि उनकी मुलाकात कथित इंस्पेक्टर अरविंदो पार्क निवासी आनंद कुमार यादव से हुई।

    आनंद में महेंद्र की मुलाकात आस्था इंफ्रा प्रमोटर्स प्रा. लि. कंपनी के मालिक विश्वजीत श्रीवास्तव, सदस्य चन्दा श्रीवास्तव, नवीन चन्द्र श्रीवास्तव, मीनाक्षी, हरिकेश, सोनू गुप्ता, राहुल उर्फ मनु, सुदामा कुशवाहा, चंदन शर्मा से कराई। इन लोगों ने अपनी गई जगह कारोबार बता 55 लाख रुपये निवेश कराए। गारंटी के तौर पर चेक दिए थे। तय समय बाद चेक लगाए तो बाउंस हो गए। आरोप है कि आनंद ने बेटी के नाम पर सोलर कंपनी भी खोल रखी है।

    आरोप है कि कई अन्य लोगों से भी कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर क्राइम थाने की टीम ने रविवार देर शाम को इस मामले के आरोपित हरिकेश को गिरफ्तार किया है। वह कुशीनगर के सेवरही थानाक्षेत्र के पिपराघाट हनुमान टोला का रहने वाला है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Lucknow News: पूर्व प्रधान के बेटे ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटकता मिला शव; जांच में जुटी पुलिस