Lucknow News: शहर कि एक निजी स्कूल के संस्थापक की पत्नी पर लगा छात्र को पीटने का आरोप, ऑडियो वायरल
Lucknow News सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी की पत्नी के ऊपर 12वीं के छात्र को पीटने के आरोप लगे हैं। सोमवार को उसे सम्मानित करने के लिए गोमती नगर विस्तार शाखा में बुलाया गया था। पीड़ित छात्र की मां की ओर से यह आरोप लगाए।
By Jagran NewsEdited By: Nirmal PareekUpdated: Mon, 15 May 2023 05:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ : सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी की पत्नी के ऊपर 12वीं के छात्र को पीटने के आरोप लगे हैं। सोमवार को उसे सम्मानित करने के लिए गोमती नगर विस्तार शाखा में बुलाया गया था। पीड़ित छात्र की मां की ओर से यह आरोप लगाए। इस संबंध में उनका ऑडियो भी वायरल हुआ है। शाम को वह स्कूल प्रशासन से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगी।
छात्र अरफान हसन खान ने इस साल सीएमएस महानगर से 12वीं की परीक्षा 93 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। छात्र की मां डा. राबिया के मुताबिक उनके बेटे को स्कूल प्रशासन ने गोमती नगर विस्तार सीएमएस वरदान खंड में मेडल देने के लिए बुलाया था।
सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास बेटे का फोन आया। उनसे रो-रोकर बताया कि उसे डा. जगदीश गांधी की पत्नी डा. भारती गांधी ने बिना वजह पीटा। दो बार मारने की वजह से वह बहुत डिप्रेशन में है। जबकि उसकी कोई गलती नहीं थी। सिर्फ अपने दोस्त के साथ पास होने की खुशी साझा कर रहा था। ऐसी घटना होने पर वह बहुत परेशान है।
छात्र की मां ने बताया कि उन्होंने आखिर बेटे को बिना कोई गलती के क्यों मारा ? जबकि बेटा पढ़ाई में भी अच्छा है। उसने हाईस्कूल में भी 98.5 प्रतिशत अंक पाए थे। इसके लिए लिखित शिकायत करूंगी। अभी स्कूल प्रशासन से मिलने जा रही हैं। इस पूरे मामले में सिटी मांटेसरी स्कूल के जन संपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। उनसे बात करके ही कुछ बता सकूंगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।