Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले कर्मचारियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:29 PM (IST)

    लखनऊ के कृष्णानगर में एमसीसी हॉस्पिटल के मालिक डॉ. देवेश रजानी से रेलवे के दो कर्मचारियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में पता चला कि इलाज के दौरान हुए विवाद के चलते कर्मचारियों ने रंगदारी मांगने की योजना बनाई। आरोपियों ने एक ई-रिक्शा चालक के माध्यम से अस्पताल में रंगदारी की चिट्ठी भेजी थी।

    Hero Image
    20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले कर्मचारियों को किया गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। कृष्णानगर के एमसीसी हॉस्पिटल के मालिक डॉ. देवेश रजानी से रेलवे के दो कर्मचारियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने आरोपित कर्मचारियों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, पकड़े गये आरोपितों में हरदोई निवासी उमेश कुमार मौर्य और बड़ा बरहा निवासी सुजीत कुमार लोधी है। दोनों रेलवे में टेक्नीशियन हैं। आरोपित उमेश ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी मां और पत्नी का इलाज एमसीसी अस्पताल में कराया था। इलाज और भुगतान को लेकर मार्च 2025 में उसका डॉक्टर देवेश रजानी से विवाद हो गया था। इसका बदला लेने के लिए साथी सुजीत के साथ मिलकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई।

    पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने रंगदारी का पत्र भेजने के लिए ई-रिक्शा चालक को पकड़ा। उसे 20 रुपये दिए। साथ में एक लिफाफा और कहा कि इसे एमसीसी अस्पताल तक पहुंचा दे। ई-रिक्शा चालक ने लिफाफा अस्पताल के गार्ड को पकड़ा दिया। वहां से चला गया। आरोपितों ने चिट्ठी में नक्शा बनाकर रुपये लेने का तरीका भी बताया था। उम्मीद थी कि डर के कारण डाक्टर रुपये दे देगा। तय जगह पर डॉक्टर नहीं पहुंचा। वह लगातार कुछ दूरी पर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। इसके बाद मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

    डीसीपी दक्षिणी के निर्देश पर डॉ. देवेश रजानी को छह सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराये गए। करीब 350 सीसी कैमरों की फुटेज खंगाले गये। पुलिस ने 27 अगस्त को रेलवे में तैनात दोनों टेक्नीशियन को हिरासत में ले लिया। काफी पूछताछ के बाद भी कुबूल नहीं कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को जब सामने पेश किया तो आरोपितों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। एसीपी ने बताया कि आरोपी उमेश के खिलाफ हरदोई के बघौली थाने में 2015 में हत्या की रिपोर्ट दर्ज है। इस मामले में वह जमानत पर है।

    comedy show banner
    comedy show banner