Move to Jagran APP

लखनऊ में 13 साल की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, स्कूल मैनेजमेंट के दावों को झुठला रही है PM रिपोर्ट

इंस्पेक्टर बख्शी का तालाब ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक उन्होंने टीम के साथ स्कूल के अंदर हास्टल में छत पर चढ़कर पड़ताल की लेकिन छात्रा के गिरने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। खिड़कियां भी इतनी छोटी हैं कि छात्रा उनसे गिर नहीं सकती है।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Mon, 23 Jan 2023 08:21 AM (IST)
Hero Image
एसआर ग्लोबल स्कूल में हुई छात्रा प्रिया की संदिग्ध मौत ने प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जागरण
जागरण संवाददाता, लखनऊ : बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल में संदिग्ध हालात में गिरने से कक्षा आठ की 13 वर्षीय छात्रा प्रिया राठौर की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। घटना के बाद शनिवार रात स्कूल पहुंची पुलिस टीम को इमारत की छत और खिड़की से छात्रा के गिरने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। वहीं, स्कूल प्रबंधन गोल-मोल बातें करके मामला दबाने में लगा है। प्रबंधन के मुताबिक, छात्रा टहलते हुए फर्श पर गिर गई थी।

इंस्पेक्टर बख्शी का तालाब ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक उन्होंने टीम के साथ स्कूल के अंदर हास्टल में छत पर चढ़कर पड़ताल की, लेकिन छात्रा के गिरने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। खिड़कियां भी इतनी छोटी हैं कि छात्रा उनसे गिर नहीं सकती है। इंस्पेक्टर ने बताया कि स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। छात्रा के पिता जयराम अपने गृह जनपद जालौन उरई के हरदोई गूजर गांव में हैं। उन्होंने दो दिन बाद आने के लिए कहा है। वह जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

स्टेट मेडिकोलीगल बोर्ड करेगा जांच

डीसीपी उत्तरी सय्यद मो. कासिब आब्दी ने बताया कि छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और स्कूल प्रबंधन के बयान अलग-अलग हैं। छात्रा की पीएम रिपोर्ट की जांच और उस पर राय स्टेट मेडिकोलीगल बोर्ड से ली जाएगी। इसके लिए दस्तावेजी कार्रवाई की जा रही है। स्टेट मेडिकोलीगल बोर्ड को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजी जा रही है।

छात्रा ने मेस में नहीं खाया था खाना

हास्टल वार्डेन के मुताबिक छात्रा खाना खाने के बाद टहल रही थी। इस बीच गश खाकर पार्क में गिर गई थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ी और अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, डीसीपी उत्तरी ने बताया कि छात्रा घटना के एक दिन पहले अपने घर से आई थी। घटना के दिन उसने हास्टल में खाना नहीं खाया था। वार्डेन की कहानी झूठी निकली।

स्कूल प्रबंधन की कोई साजिश, छुपाए जा रहे तथ्य

छात्रा के पिता जयराम ने बताया कि पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की कोई साजिश नजर आ रही है। कई अहम तथ्य स्कूल प्रबंधन और वार्डेन मिलकर छुपा रहे हैं। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उनकी बातों में अंतर हैं। फर्श पर गिरने से बिटिया को इतनी गंभीर चोटें नहीं आ सकती हैं। जयराम ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि रविवार को बेटी का अंतिम संस्कार किया है। दो दिन बाद वह लखनऊ आकर पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे।

स्कूल प्रबंधन के दावों को झुठला रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट

एसआर ग्लोबल स्कूल में हुई छात्रा प्रिया की संदिग्ध मौत ने प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने स्कूल प्रबंधन के दावों को झुठला दिया है। डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि छात्रा का पैर दो जगह से टूटा था। आंत फट गई थी और पेट में रक्त एकत्र हो गया था। ऐसे में टहलने के दौरान छात्रा के गिरने से मौत होना स्वाभाविक नहीं है। रिपोर्ट के आधार पर छात्रा के ऊंचाई से कूदने, गिरने या फिर फेंकने की अटकलें लगाई जा रही हैं। कालेज की वार्डन ने शुरुआत में कहा था कि छात्रा टहल रही थी और अचानक गिर गई।

दूसरा बयान उन्होंने दिया कि छात्रा ने खाना खा लिया था। दोनों बयानों में विरोधाभास है। पुलिस की जांच में आया है कि छात्रा ने खाना नहीं खाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। अब कालेज प्रशासन सवालों के घेरे में है। सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था जो स्कूल प्रबंधन पीड़ित परिवार और पुलिस से छिपा रहा है।

30 घंटे पहले प्रिया परिवारजन से मिलकर हंसी खुशी विदा हुई थी। 30 घंटे के भीतर प्रिया के साथ क्या हुआ, ये रहस्य बना हुआ है। छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी शुक्रवार शाम को बेटी से फोन पर बात हुई थी तब वह सामान्य थी। ऐसे में उसके साथ जो कुछ भी हुआ वह सार्वजनिक होना चाहिए।

उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पैर की हड्डियां दो जगह से टूटने के अलावा गर्दन के पास की हड्डी, दाएं पैर का पंजा, कमर के पास की हड्डी भी टूटने की पुष्टि की गई है। डाक्टरों के पैनल ने छात्रा के पेट से कुछ सैंपल लिया है, जो जांच के लिए भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि छात्रा ने भोजन नहीं किया था, जिससे उसका पेट खाली था। पेट में तरल (लिक्विड) मिला था, जो जांच के लिए भेजा गया है। विसरा भी जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।

यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने उठाए सवाल

यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने छात्रा की मौत पर सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट किया ‘बक्शी का तालाब विधानसभा में स्थित भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान के शिक्षण संस्थान में एक छात्रा की मौत हो जाती है और पूरा पुलिस डिपार्टमेंट मूकदर्शक और चुप है। देख रहें हैं मुख्यमंत्री जी, झूठ पकड़ा गया। आपके एमएलसी क्या छिपाना चाह रहे हैं? राजधानी में ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो बाकी जिलों की क्या ही बात की जाए। उम्मीद है, दोषियों को कठोरतम सजा और छात्रा को न्याय मिलेगा।’

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।