Move to Jagran APP

अराजकता का अड्डा बनी लखनऊ की समिट बिल्डिंग, नियमों की धज्जियां उड़ा रहे बार संचालक

लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित समिट बिल्डिंग अराजकता का अड्डा बन चुकी है। यहां के बार संचालक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां नाबालिग लड़के व लड़कियां भी क्लब के भीतर शराब का सेवन करते देखे जा सकते हैं।

By Vikas MishraEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2022 07:52 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ के विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में अराजकता चरम पर है।
लखनऊ, [ज्ञान बिहारी मिश्र]। विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में अराजकता चरम पर है। आए दिन मारपीट, युवतियों से अभद्रता के मामले सामने आने के बाद शनिवार देर रात में दैनिक जागरण टीम ने पड़ताल की। इस दौरान हर तरफ शराबियों का आतंक देखने को मिला। रात के 10 बज रहे थे। समिट बिल्डिंग के बाहर सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी थी। वाहन टस से मस नहीं हाे रहे थे। बिल्डिंग के गेट पर पुलिसकर्मी मुस्तैद थे, लेकिन जाम छुड़ाने की कोशिश किसी ने नहीं की। वाहन चालक एक-दूसरे पर चिल्ला रहे थे और शराबी अपनी धुन में थे।

गेट के भीतर प्रवेश करने पर बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मी खड़े मिले, जो भीतर आने वाली गाड़ियों को पार्किंग तक भिजवा रहे थे। बिल्डिंग परिसर में सैकड़ों युवक-युवतियां खड़े थे। कुछ लोग सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे तो कोई सिगरेट का धुआं आसमान में उड़ा रहा था। सबसे ज्यादा भीड़ विंटेज क्लब के बाहर दिखी। यहां भीतर जाने के लिए लोग लाइन लगाए खड़े थे। खास बात ये है कि क्लब में प्रवेश के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं थी। नाबालिग लड़के व लड़कियां भी क्लब के भीतर शराब का सेवन करते दिखे।

बिल्डिंग के भीतर प्रवेश द्वार पर बाउंसर मिले, जिन्होंने तलाशी लेने की खानापूर्ति की और अंदर जाने दिया। ऊपर जाने के लिए काफी लोग लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे। लिफ्ट में भी अराजकता की स्थिति थी। लिफ्ट चलाने वाला कोई नहीं था और लोग एक-दूसरे पर लदे जा रहे थे। 13वें तल पर माय बार हेड क्वार्टर के बाहर युवक-युवतियों का जमावड़ा था। एक-दूसरे को धक्का मारते हुए लोग भीतर प्रवेश कर रहे थे। सीढ़ियां नशे में धुत युवकाें के कब्जे में थी, जो किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे।

युवतियों पर फब्तियां कसने से लेकर उन्हें धक्का देने में भी नशेबाज संकोच नहीं कर रहे थे। 15वें तल पर अनप्लग्ड, फायर फ्लाई और डिस्टिलरी बार के बाहर भी युवक-युवतियां मौजूद मिलीं। गुरुवार रात में दो युवतियों ने इसी तल पर अनप्लग्ड बार के बाहर युवक की पिटाई की थी। समिट बिल्डिंग के भूतल से लेकर 15वें तल तक कुल 13 बार हैं, जहां शराब परोसा जाता है।

बढ़ती गई भीड़, बुलानी पड़ी फोर्सः जैसे-जैसे रात ढ़ल रही थी, वहां लोगों की भीड़ बढ़ती गई। बिल्डिंग के बाहर परिसर में सैकड़ों लोग खड़े थे। भीड़ देखकर अतिरिक्त पुलिस बल बुला ली गई। इंस्पेक्टर विभूतिखंड डा. आशीष कुमार मिश्र पहुंचे और निरीक्षण किया। रात एक बजे के बाद भी क्लब संचालित किए जा रहे थे। पुलिस ने क्लब संचालकों से बात कर म्यूजिक बंद करवाया। इधर, सड़क पर नशे में धुत युवक-युवतियां एक-दूसरे से झगड़ते मिले।

चलो, बोहो चलते हैंः समिट बिल्डिंग में किसी तरह क्लब बंद करवा कर पुलिस ने भीड़ कम कराई। इसके बाद लड़खड़ाते कदम से युवक युवतियां बाहर निकले। इनमें अधिकांश यही बोल रहे थे कि यार, चलो बोहो चलते हैं। पता चला कि कुछ दूरी पर स्थित साइबर हाइट्स में बोहो नाम का क्लब खुला है। रात में एक बजे के बाद साइबर हाइट्स के बाहर वाहनों की लंबी कतार लगी थी।

बोहो क्लब के बाहर बड़ी संख्या में युवक युवतियां खड़े मिले, जो भीतर जाने की जुगत लगा रहे थे। दो युवकों ने वहां खड़े प्रशांत और रोहित नाम के बाउंसर को एक हजार रुपये थमाया और अंदर चले गए। इय बीच वहां हंगामा शुरू हो गया। पुलिस भी आ गई। बाहर बहस जारी थी और भीतर तेज म्यूजिक में पार्टी। हंगामा बढ़ा तो अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई। हालांकि क्लब बंद नहीं हुआ और वहां देर रात तक लोग थिरकते रहे।

पहले हुई घटनाएं

  • माय बार हेडक्वार्टर में युवतियों के दो गुटों में बवाल
  • फर्जी कैफे में सिगरेट पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तोड़फोड़
  • अनप्लग्ड बार के बाहर युवतियों ने युवक को पीटा
  • बूम बाक्स बार में युवती से छेड़छाड़ के बाद मारपीट
  • समिट से थोड़ी दूर स्थित म्यूनिक बार में युवती से अभद्रता, कपड़े फाड़े
  • बिग डैडी क्लब में मारपीट, युवक का सिर फोड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।