UP GIS 2023: लखनऊ में 10 से 12 फरवरी बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, पढ़ें किन रास्तों से जा सकते हैं आप
लखनऊ में तीन दिन के लिए यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। जीएसआइ के चलते डायवर्जन 10 से 12 फरवरी सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिन का प्लान तैयार किया है।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 09 Feb 2023 10:21 AM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर 10 से 12 फरवरी तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान कई मार्गों पर जन सामान्य के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। डायवर्जन व्यवस्था सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी। इस दौरान सामान्य वाहन वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे।
10 से 12 फरवरी के बीच सामान्य वाहनों का डायवर्जन
- एयरपोर्ट वीआइपी तिराहे से सामान्य वाहन हवाई अड्डे की ओर न जाकर, कामर्शियल तिराहे से जाएंगे।
- सेक्टर सात-सी वृंदावन योजना रेलवे अंडर पास तिराहे से वाहन सेक्टर नौ-ए, ईश्वरी खेड़ा चौराहे से सेक्टर 15 की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन सेक्टर सात-सी वृंदावन योजना तिराहा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के रास्ते उतरेटिया रेलवे स्टेशन रोड अथवा तेलीबाग के रास्ते जाएंगे।
- सेक्टर नौ-वृंदावन योजना मामा तिराहा से सेक्टर-10 की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मामा तिराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल से कालिंदी पार्क मोड़ से जाएंगे।
- वृंदावन सेक्टर नौ नहर तिराहे से सेक्टर-11-12 और 15 की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन नहर तिराहे से चिरैयाबाग से तेलीबाग अथवा ज्ञान सरोवर नहर पुल से दाहिने कालिंदी पार्क मोड़ से।
- ज्ञान सरोवर नहर पुल ईश्वरी खेड़ा चौराहे से सेक्टर-11-12 और 15 के कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन ईश्वरी खेड़ा चौराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग अथवा नहर रोड कालिंदी पार्क मोड़ से जाएंगे।
- सेक्टर-16 बड़ी पानी की टंकी से सेक्टर-15 के रास्ते कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन सेक्टर-16, नहर रोड से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चौराहे से अथवा सेक्टर-17 से जाएंगे।
- न्यू ट्रामा सेंटर चौराहे से सपना इंक्लेव से सेक्टर-15-18 की ओर वाहन नहीं जाएंगे। यह वाहन न्यू ट्रामा सेंटर चौराहे से दाहिने सेक्टर 17, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड के रास्ते जाएंगे।
- सपना इंक्लेव तिराहे से सेक्टर-15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल की ओर वाहन नहीं जाएंगे। यह वाहन सपना इंक्लेव तिराहे से सेक्टर-18 अथवा ट्रामा सेंटर चौराहे से सेक्टर-17 नहर पुल चौराहा, आवास विकास गेट पेट्रोल पंप, पीजीआइ तिराहे के रास्ते।
- सेक्टर-18 वृंदावन योजना चौराहे से सेक्टर-15 एवं सेक्टर-14 नहर पुल चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन सेक्टर-18, से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड, सेक्टर-19-13 से उतरेटिया शहीदपथ, सेक्टर सात-सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग के रास्ते।
- सेक्टर-13 नहर पुल चौराहे से सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा, सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन सेक्टर-13 नहर पुल चौराहे से सेक्टर-19 तिराहा अथवा उतरेटिया रेलवे स्टेशन रोड, अंडरपास से वृंदावन योजना सेक्टर-सात तिराहे से दाहिने तेलीबाग से जाएंगे।
- सेक्टर-10 उतरेटिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर-10 से कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि सेक्टर-10 उतरेटिया रेलवे स्टेशन रोड से सेक्टर-13 नहर पुल चौराहा अथवा रेलवे अंडरपास, वृंदावन योजना सेक्टर सात-सी तिराहे से तेलीबाग के रास्ते।
- सेक्टर-11 वृंदावन योजना बड़ी पानी की टंकी चौराहे से सेक्टर-12 नहर पुल के रास्ते कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन बड़ी पानी टंकी चौराहे से सेक्टर-14 नगर पुल चौराहा, सेक्टर-नौ, ऐलिड अपार्टमेंट डिचार्ट नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ के रास्ते जाएंगे।
- कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन शिव मंदिर तिराहे से ट्रांजिट हास्टल चौराहे से सेक्टर-18 से कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन पुलिस लाइन शिव मंदिर तिराहे से सीएनजी पंप, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल से बाएं पीजीआइ होकर जाएंगे।
- पुलिस लाइन गेट तिराहा से ट्रांजिट हास्टल चौराहे को वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन पुलिस लाइन गेट से बाबूखेड़ा गांव, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल वृंदावन चौराहे से बायें पीजीआइ से होकर जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।