Lucknow University: डिग्री कॉलेजों में ‘पहले आओ पहले पाओ’ से दाखिले, ये रही प्रवेश प्रक्रिया की डिटेल
Lucknow University Admission यूपी बोर्ड आइसीएसइ के बाद अब सीबीएसई 12वीं के भी परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े डिग्री कालेजों में दाखिले के लिए दौड़ शुरू हो गई है। कालेजों ने भी अपनी सीटें भरने के लिए स्नातक में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश की सुविधा दे दी है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी बोर्ड, आइसीएसइ के बाद अब सीबीएसई 12वीं के भी परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े डिग्री कालेजों में दाखिले के लिए दौड़ शुरू हो गई है। कालेजों ने भी अपनी सीटें भरने के लिए स्नातक में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश की सुविधा दे दी है। जो भी अभ्यर्थी बी.ए., बी.एससी. और बी.काम. में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह इन कालेजों में संपर्क कर सकते हैं। कालेजों की प्रवेश प्रक्रिया पर एक रिपोर्ट...
कृष्णा देवी कालेज : सीधे प्रवेश
-
कोर्स-सीटें : बी.ए 475 -
आवेदन : आफलाइन -
आवेदन शुल्क : 800 रुपये -
दाखिले : सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे
मुमताज पीजी कालेज : सीधे प्रवेश
-
कोर्स-सीटें : बी.ए 650, बी.एससी 270, बी.काम 60 -
आवेदन : आफलाइन -
आवेदन शुल्क : 500 रुपये -
दाखिले : सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे
नारी कन्या महाविद्यालय : सीधे प्रवेश
-
कोर्स-सीटें : बी.ए 560, बी.एससी 100, बी.काम 60 सेल्फ फाइनेंस -
आवेदन : आनलाइन, आफलाइन -
वेबसाइट : www.narishikshaniketanpgcollege.com -
आवेदन शुल्क : 800 रुपये -
दाखिले : सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे
अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज : बीए में सीधे प्रवेश
-
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मई -
कोर्स-सीटें : बी.ए 176, बी.काम 88 -
आवेदन : आफलाइन, आनलाइन -
वेबसाइट : www.abvnndc.in -
आवेदन शुल्क : 200 रुपये -
दा खिले : सुबह 8:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक -
प्रवेश : बी.काम में मेरिट से
डीएवी डिग्री कालेज : सीधे प्रवेश
-
कोर्स : बी.ए 550, बी.एससी 385 -
आवेदन : आनलाइन -
वेबसाइट : https://website.davdegreelu.in -
आवेदन शुल्क : 1000 रुपये -
दाखिले : सुबह 10 से शाम पांच बजे
अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कालेज : सीधे प्रवेश
-
कोर्स : बी.ए 240, बीकाम 320, बी.एससी 240 सेल्फ फाइनेंस -
आवेदन : आफलाइन -
आवेदन शुल्क : 300 रुपये -
दाखिले : सुबह नौ से शाम पांच बजे
बीएसएनवी पीजी कालेज (केकेवी) : सीधे प्रवेश
-
कोर्स : बी.ए 700, बी.काम 240, बी.एससी 700, 80 सीटें सेल्फ फाइनेंस -
आवेदन : आनलाइन -
वेबसाइट : https://bsnvpgcollege.co.in -
आवेदन शुल्क : 700 रुपये -
अभिलेख सत्यापन : कालेज में सुबह 10:30 से शाम चार बजे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।