Lucknow University: प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जिम्मेदारों ने दी सफाई, जारी हुआ सीटों का ब्यौरा
Lucknow University कुलपति की फटकार के बाद प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी टीम ने जारी किया सीटों का ब्यौरा। विश्वविद्यालय द्वारा मुहैया कराए गए सीटों के ब्यौरे के तहत यह बात सामने आई कि केंद्रीकृत काउंसलिंग प्रक्रिया फॉर्मूले के तहत भी कई निजी कॉलेजों की सीट खाली है।
By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Tue, 27 Oct 2020 01:45 PM (IST)
Lucknow University: प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जिम्मेदारों ने दी सफाई, जारी हुआ सीटों का ब्यौरा
लखनऊ, जेएनएन। Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया पर रह रह कर उठ रहे सवालों के बीच आखिरकार प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े जिम्मेदार सफाई देने के लिए मीडिया से मुखातिब हुए। यह तब हुआ जब कुलपति ने पारदर्शिता के साथ अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए। प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े जिम्मेदार सामने आए और उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवालों पर अपना स्पष्टीकरण दिया। लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक प्रोफेसर अनिल मिश्रा और उनकी टीम मैं मीडिया से मुखातिब हुई और फिर लंबे समय से छिपाए सीटों का ब्यौरा देर शाम जारी किया। विश्वविद्यालय द्वारा मुहैया कराए गए सीटों के ब्यौरे के तहत यह बात सामने आई कि केंद्रीकृत काउंसलिंग प्रक्रिया फॉर्मूले के तहत भी कई निजी कॉलेजों की सीट खाली है। वहीं एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में सामान्य वर्ग में एक भी सीट खाली नहीं है।
इन पाठ्यक्रमों की भर गई सीटलविवि की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़े के मुताबिक, बीसीए की सभी सीट भर गई हैं। इसके साथ ही, बीएससी गणित(फिजिक्स, गणित व स्टैटिक्स), बीएससी गणित(मैथ्स,कंप्यूटर साइंस, स्टैटिक्स), बीएससी गणित(फिजिक्स, गणित व कंप्यूटर साइंस), बीएससी गणित(फिजिक्स, गणित व एस्ट्रोनॉमी), बीएससी बॉयो(जीव विज्ञान, बॉटनी, मानवशास्त्र), बीएससी बॉयो(बॉटनी, जियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी), बीएससी बॉयो(बॉटनी, जियोलॉजी, केमेस्ट्री), बीएससी बॉयो(जूलॉजी, बॉटनी,भूगर्भ शास्त्र), बीए ऑनर्स राजनीति शास्त्र में भी सभी सीट भर गई हैं। बॉक्स खाली सीट का हाल बी.कॉम में 19, बी.कॉम सेल्फ फाइनेंस में 51 और बी.कॉम ऑनर्स में सात सीट खाली है। बीसीए की सारी सीट भर चुकी हैं। बी.वॉक में 12 सीट खाली हैं। बीएससी गणित (फिजिक्स, गणित व कंप्यूटर साइंस) की 2, बीएससी गणित (फिजिक्स, गणित व भू-गर्भ) की जनरल हैंडीकैप की एक, बीएससी गणित(फिजिक्स,कैमेस्ट्री व गणित) की 9 समेत अन्य सीट खाली हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।