Move to Jagran APP

मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, नकल पर सख्ती से एक-तिहाई ने पहले दिन छोड़ी परीक्षा

मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में सख्ती के कारण पहले ही दिन 32 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए मदरसा बोर्ड द्वारा किए गए कड़े इंतजाम के कारण बुधवार को परीक्षा में 32427 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By Shobhit SrivastavaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Thu, 18 May 2023 12:35 AM (IST)
Hero Image
मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, नकल पर सख्ती से एक-तिहाई ने पहले दिन छोड़ी परीक्षा : जागरण
लखनऊ, राज्य ब्यूरो: मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में सख्ती के कारण पहले ही दिन 32 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए मदरसा बोर्ड द्वारा किए गए कड़े इंतजाम के कारण बुधवार को परीक्षा में पंजीकृत 1,01,182 छात्र-छात्राओं में से 68,755 विद्यार्थी ही परीक्षा देने आए। यानी 32,427 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। मुंशी एवं मौलवी की परीक्षा पहली पाली व आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा दूसरी पाली में हुई। पहली बार मदरसा बोर्ड सभी 539 परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग करा रहा है। लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों पर सीधी नजर रखी जा रही है। नकलविहीन परीक्षा के लिए बोर्ड ने जनपद एवं शासन स्तर पर सचल दल का गठन भी किया है।

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बुधवार को कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कई परीक्षा कक्षों को स्क्रीन पर लाइव देखा। कई जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से उन्होंने फोन पर बात की। इसके अलावा कई परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया। दूसरी पाली की परीक्षा में भी करीब 14 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें 68,614 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे किंतु 59,152 ही परीक्षा देने पहुंचे। 9,462 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने नहीं आए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।