Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के लिए होगा इजरायल की एंटी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल, मुख्यमंत्री से मिले राजदूत
उत्तर प्रदेश में होने वाले महाकुंभ की सुरक्षा के लिए योगी सरकार इजरायल की एंटी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजरायल के राजदूत रूवेन अजार से मुलाकात में पुलिस आधुनिकीकरण और कुशल श्रमिकों की उपलब्धता पर चर्चा की। ड्रिप इरिगेशन और पेयजल के क्षेत्रों में सहयोग पर भी विचार विमर्श हुआ। इजरायल के राजदूत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कंपनियां इजरायल में आकर कार्य करें।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अगले वर्ष प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है। महाकुंभ में सुरक्षा के लिए इजरायल की एंटी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट के दौरान इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने पुलिस आधुनिकीकरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।रूवेन अजार ने मुख्यमंत्री से इजरायल में उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों की उपलब्धता बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से पांच हजार से अधिक कुशल श्रमिक वहां गए हैं। इजरायल की सरकार अन्य लोगों से भी वहां कार्य लेने की इच्छुक है।
ड्रिप इरिगेशन व पेयजल के क्षेत्रों में सहयोग पर भी विचार
बैठक में ड्रिप इरिगेशन व पेयजल के क्षेत्रों में सहयोग पर भी विचार विमर्श किया गया। प्रदेश में दो स्थानों पर भूमिगत जल व पेयजल के क्षेत्र में इजरायल से सहयोग लिया जा रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र में भूमिगत जल का उपयोग करके ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से खेती की उपज को बढ़ाने की योजना की एक डीपीआर प्रस्तुत की गई है। शासन स्तर पर इस पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त आगरा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए इजरायली तकनीक व कंपनियों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। इजरायल के सहयोग से बस्ती व कन्नौज में दो सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।