Move to Jagran APP

UP IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 आइएएस के तबादले; 10 जिलों के डीएम बदले

UP IAS Transfer योगी सरकार ने शनिवार रात 14 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। हरदोई और बाराबंकी समेत दस जिलों के डीएम भी बदले हैं। बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त बना दिया है।

By Ajay JaiswalEdited By: Vikas MishraUpdated: Sat, 17 Sep 2022 11:42 PM (IST)
Hero Image
बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह झांसी के प्रभारी आयुक्त बने
लखनऊ, जागरण संवाददाता। प्रदेश सरकार ने शनिवार रात 10 जिलाधिकारी सहित 14 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए। सात जिलाधिकारियों को योगी सरकार ने दूसरे जिलों में फिर से जिलाधिकारी बना दिया है। हरदोई, बाराबंकी, मीरजापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही व संतकबीरनगर में नए जिलाधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्त बनाया गया है।

झांसी के मंडलायुक्त संजय गोयल की अंतर काडर प्रतिनियुक्ति 21 सितंबर को समाप्त हो रही है और वह अपने मूल असम-मेघालय काडर में वापस चले जाएंगे। इसलिए सरकार ने बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त बना दिया है। आवास आयुक्त के पद पर लंबे समय से तैनात अजय चौहान को अब लोक निर्माण विभाग में सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। इसके पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जुलाई पहले सप्ताह में बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया था। शासन ने 20 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। 

नाम-  वर्तमान तैनाती-  नवीन तैनाती

  • डा. आदर्श सिंह-डीएम बाराबंकी-प्रभारी आयुक्त झांसी मंडल
  • मंगला प्रसाद सिंह-डीएम गाजीपुर-डीएम हरदोई
  • अविनाश कुमार-डीएम हरदोई-डीएम बाराबंकी
  • दिव्या मित्तल-डीएम संतकबीरनगर-डीएम मीरजापुर
  • आर्यका अखौरी-डीएम भदोही-डीएम गाजीपुर
  • नवनीत सिंह चहल-डीएम मथुरा-डीएम आगरा
  • ईशा दुहन-उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण-डीएम चंदौली
  • पुलकित खरे-डीएम पीलीभीत-डीएम मथुरा
  • प्रवीन कुमार लक्षकार-डीएम मीरजापुर-डीएम पीलीभीत
  • गौरांग राठी-उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़ व नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़-डीएम भदोही
  • प्रेम रंजन सिंह-उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण-डीएम संतकबीरनगर
  • प्रभु नारायण सिंह-डीएम आगरा-प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व प्रभारी राहत आयुक्त
  • रणवीर प्रसाद-सचिव राजस्व विभाग, राहत आयुक्त तथा आयुक्त चकबंदी-आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ तथा निदेशक नगर भूमि सीमारोपण
  • अजय चौहान-आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश, निदेशक नगर भूमि सीमारोपण व सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग-सचिव लोक निर्माण विभाग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।