लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, तीन जिलों के SP समेत छह IPS अधिकारियों का तबादला
पुलिस विभाग में लोकसभा चुनाव से पहले आईपीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। अमेठी मऊ व पीलीभीत के एसपी समेत छह आईपीएस अधिकारियों का स्थानांनतरण कर दिया है। इनमें अमेठी व मऊ के एसपी को हटाकर दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है। इससे पहले 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। अपर मुख्य सचिव पशुधन दुग्ध विकास व मत्स्य डा.रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए अध्यक्ष होंगे।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस विभाग में लोकसभा चुनाव से पहले आईपीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। शासने अमेठी, मऊ व पीलीभीत के एसपी समेत छह आईपीएस अधिकारियों का स्थानांनतरण कर दिया है। इनमें अमेठी व मऊ के एसपी को हटाकर दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है।
नाम - वर्तमान तैनाती - नवीन तैनातीसुनीता सिंह - एसपी, सीबीसीआइडी लखनऊ - सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर।
अनूप कुमार सिंह - एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ - एसपी अमेठी।रवि कुमार - पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा - सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर।
अविनाश पांडेय - एसपी मऊ - एसपी पीलीभीत।अतुल शर्मा (द्वितीय) - एसपी पीलीभीत - पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा।इलामारन जी. - एसपी अमेठी - एसपी मऊ।
यह भी पढ़ें: IAS Transfer: योगी सरकार ने 13 IAS अफसरों के किए ट्रांसफर, रजनीश दुबे बने राजस्व परिषद अध्यक्ष
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।