Major Train Accidents In UP: गोंडा में पटरी से उतरी एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए उत्तर प्रदेश में कब-कब हुए बड़े रेल हादसे
यात्रा के लिए सबसे सुगम और सुरक्षित साधनों में भारतीय रेलवे पहले स्थान पर आती है। लेकिन कई बार कुछ हादसे होते हैं जिनमें भारी जनहानि का परिणाम देखने को मिलता है और पूरा देश हिल जाता है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को घटित हुई। यहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यात्रा के लिए सबसे सुगम और सुरक्षित साधनों में भारतीय रेलवे पहले स्थान पर आती है। लेकिन कई बार कुछ हादसे होते हैं, जिनमें भारी जनहानि का परिणाम देखने को मिलता है और पूरा देश हिल जाता है।
ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को घटित हुई। यहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं। हादसा गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास हुआ, जिसमें तीन लोगों के मरने की सूचना मिली है।
हालांकि, यह कोई पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी कई हादसे ऐसे भी हो चुके हैं, जिनमें भारी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। इस आर्टिकल में हम आपको उन हादसों के बारे में बताएंगे, जो दिल दहलाने वाले थे-
सुल्तानपुर में आमने सामने आ गई थी दो ट्रेनें
16 फरवरी 2023: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 16 फरवरी 2023 को बड़ा रेल हादसा हुआ था। यहां दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेल डिब्बे के परखच्चे उड़ गए और कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
चुरेब स्टेशन पर गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन
26 मई 2014: इस दिन गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन चुरेब स्टेशन के सिग्नल आउटर पर हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में एक माह की बच्ची सहित कुल 32 लोगों की जान गई थी। चालक दल के दो लोगों की भी मौत हुई थी। हादसे में कुल 158 लोग घायल भी हुए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।