यूपी में कई नदियां उफान पर, अयोध्या-पीलीभीत समेत 17 जिलों में बाढ़ के हालात; डूबने से दो बच्चों समेत चार की मौत
उत्तर प्रदेश में अयोध्या पीलीभीत बरेली आजमगढ़ और हरदोई समेत कुल 17 जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। नदियों के जलस्तर में लगातार तेजी और कमी देखील जा रही है इससे उतार-चढ़ाव जारी है। बरेली में बहगुल नदी उफान पर है इससे कई गांव प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण यूपी दो बच्चों समेत कुल चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है।
जागरण टीम, लखनऊ। नदियों के जलस्तर में तेजी और कमी के साथ ही प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में भी उतार-चढ़ाव जारी है। गर्रा और खन्नौत नदी उफनाने से कठिनाइयां झेल रहे शाहजहांपुर में बाढ़ का पानी कम हुआ है। यद्यपि दोनों नदियां अभी भी खतरे के निशान के ऊपर हैं।
बरेली में बहगुल नदी उफनाने से कई गांव प्रभावित हैं। दो बच्चों समेत तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पीलीभीत में भी डूबने से एक की मौत हुई है। जिले में दो दिन से बाढ़ थमी है मगर, उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से पहाड़ी नदियां उफनाई हैं। बनबसा बैराज से पानी छोड़ा गया तो पीलीभीत में शारदा नदी में दोबारा बाढ़ आ सकती है।
बाढ़ से कई गांवों का आवागमन हुआ बंद
बदायूं के दातागंज में रामगंगा का पानी आने से शाहजहांपुर-लखनऊ रूट बाधित हो गया है। फर्रुखाबाद में भी रामगंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। अमैयापुर में बाढ़ से कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। प्रयागराज, वाराणसी मीरजापुर, कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है।
शाहजहांपुर में बरेली मोड़ पर पानी कम होने के बाद दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर वाहन चलने लगे हैं। फर्रुखाबाद रोड पर जलभराव से रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो रहा। गोरखपुर-बस्ती मंडल में अधिकांश नदियां उफान पर हैं। सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती, राप्ती, कूड़ा, घोघी नदी के साथ पहाड़ी नाला तेलार खतरे के निशान के ऊपर है। 188 गांव पानी से घिर गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।