Train In UP: आज से 26 तक बदले रूट से चलेगी दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें, रात में प्रभावित होगा रेल आरक्षण
लखनऊ से आने जाने वाली ट्रेनों के रूट में 26 मार्च तक परिवर्तन किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले सात दिनों तक दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है। वहीं आज रात रेल आरक्षण भी प्रभावित रहेगा।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 19 Mar 2023 02:08 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल गोसाईगंज-अलनाभारी- बिल्हार घाट-दर्शन नगर स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के चलते कई ट्रेनों का रूट बदलेगा।
ट्रेन नंबर 13009/10 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 13307/08 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 19 से 26 मार्च तक बाराबंकी-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित रूट प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी।ट्रेन 18103 टाटा अमृतसर एक्सप्रेस 21 व 23 मार्च को , 18104 अमृतसर टाटा एक्सप्रेस 23 और 25 मार्च को, 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 21 मार्च, 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस 25 मार्च, 15667 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 19 मार्च, 15668 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 23 मार्च को बदले मार्ग प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते संचालित होगी।
ट्रेन 14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 24 मार्च, 14018 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस 23 मार्च को और 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 20, 24, 25 मार्च को ,15934 अमृतसर तिनसुकिया एक्सप्रेस 25 मार्च, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19 व 26 मार्च को लखनऊ-सुलतानपुर के रास्ते चलेगी।ट्रेन 13483 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 20, 22, 23, 25 मार्च, 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 20 , 22, 23, 24 मार्च को लखनऊ-सुलतानपुर होकर, 15715 किशनगंज -अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 20, 22 व 25 मार्च को और 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 21, 22, 24 मार्च को छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी होकर चलेगी।
ट्रेन 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 20, 22, 25 व 27 मार्च, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 19, 21, 23 व 26 मार्च को बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन 15025 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस 19, 21, 26 मार्च और 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस 20 व 24 मार्च को सुलतानपुर होकर चलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।