Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ओएचई टूटने से खड़ीं रही शताब्दी समेत कई ट्रेनें

यात्रा बाधित : दोपहर में तीन बजे के करीब मगरवारा और कानपुर के बीच की लाइन टूटी, मरम्मत के बाद शाम 5:20 बजे रूट पर बहाल हुईं ट्रेनें।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sun, 02 Dec 2018 08:40 AM (IST)
Hero Image
ओएचई टूटने से खड़ीं रही शताब्दी समेत कई ट्रेनें
लखनऊ, जेएनएन । लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर शनिवार को ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) टूटने से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन सवा दो घंटे तक प्रभावित रहा।

लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर शनिवार दोपहर तीन बजे मगरवारा और कानपुर के बीच ओएचई की लाइन टूट गई। लाइन टूटने के चलते ट्रेन नंबर 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को उन्नाव में रोका गया। जबकि, 15054 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस को मगरवारा स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। रेलवे कर्मचारियों ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद रेल विद्युतीकरण की टीम मौके पर पहुंची। करीब सवा दो घंटे के बाद इस लाइन को दुरुस्त किया जा सका। शाम  5:20 बजे रूट पर ट्रेनों का संचालन बहाल हो सका। इस दौरान 19053 सूरत-मुजफ्फरप़ुर एक्सप्रेस को जैतीपुर रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटे एवं 13168 आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस को अजगैन में 45 मिनट तक रोका गया। शताब्दी एक्सप्रेस भी उन्नाव से 40 मिनट बाद रवाना हो सकी। 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें