Move to Jagran APP

Train News: 24 से अयोध्या नहीं जाएंगी कई ट्रेन, दोहरीकरण के चलते 31 तक बदलेगा रूट, बढ़ी यात्र‍ियों की परेशानी

Train News अयोध्‍या जाने के ल‍िए आप ने भी ट्रेन की ट‍िकट बुक करवाई है तो अब आपको न‍िराशा हाथ लगेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अयोध्या से दर्शननगर रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण का कार्य होने की वजह से राम नगरी जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला गया है। अब ट्रेनें सुलतानपुर और प्रतापगढ़ होकर चलेंगी। इससे यात्र‍ियों को काफी परेशानी होगी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Thu, 19 Oct 2023 11:11 AM (IST)Updated: Thu, 19 Oct 2023 11:11 AM (IST)
Train News: अयोध्‍या जाने वाले यात्र‍ियों को होगी परेशानी

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेन 24 से 31 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अयोध्या से दर्शननगर रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण का कार्य होगा। इस कारण कई ट्रेन प्रतापगढ़ और सुलतानपुर होकर चलेंगी।

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा सतलुज एक्सप्रेस 23 से 30 अक्टूबर तक, टाटानगर अमृतसर एक्सप्रेस 23, 25 व 30 को, गुवाहाटी ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 23 व 30 को, कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस 25 को, अमृतसर न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 27 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्‍शन, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, लखनऊ होकर चलेगी।

इसी तरह योगनगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस 23 च 30 को, हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश 28 से 30 तक, फिरोजपुर कैंट धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 23 से 30 तक, कोटा पटना एक्सप्रेस वाया अयोध्या 29 को जंघई व वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह मइंदौर पटना एक्सप्रेस 28 को, फरक्का एक्सप्रेस 24, 26, 27, 29 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, सुलतानपुर, जफराबाद, वाराणसी जंक्‍शन के रास्ते चलाई जाएगी।

अजमेर किशनगंज गरीबनवाज एक्सप्रेस 23, 24, 26, 30 को आजमगढ़ के रास्ते चलेगी। अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 23, 25, 28, 30 अक्टूबर को, उदयपुर सिटी गुवाहाटी एसी स्पेशल ट्रेन 25 को बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलेगी। इसी तरह गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली यशवंतपुर एक्सप्रेस को 24 व 31 अक्टूबर को गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी के रास्ते लखनऊ आएगी। इसके अलावा मऊ आनंदविहार ट एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को लखनऊ मंडल में 90 मिनट रोकी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: क्या मिलेगी ज्ञानवापी में पूजा-अर्चना की अनुमति! मामले में मंदिर-मस्जिद पक्ष आज करेंगे जिरह

यह भी पढ़ें: UP Electricity: वाराणसी में मीटरों का टोटा, बिना हिसाब चल रहे 1700 कनेक्शन; लाखों का नुकसान झेल रहा विभाग


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.