Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लखनऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, 200 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई; 70 पर मुकदमा

लखनऊ में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। शहर के विभिन्न इलाकों में की गई जांच में 283 घरों में 200 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई है। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल के नेतृत्व में नौ टीमों ने सुबह पांच से शाम छह बजे तक चेकिंग अभियान चलाया। बिजली चोरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं और 70 बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By Anshu Dixit Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 18 Sep 2024 09:53 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़ - प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। हुसैनगंज, राजभवन, अमीनाबाद, राजाजीपुरम, ऐशबाग, अपट्रान, चौक, ठाकुरगंज व रेजीडेंसी से संबंधित मुहल्लों के 283 घरों में की गई जांच में 200 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। जांच के लिए मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल के नेतृत्व में नौ टीमें बनाई गई थीं। टीम ने सुबह पांच से शाम छह बजे तक चेकिंग अभियान चलाया।

मुख्य अभियंता ने बताया कि लालबाग, सदर बाजार, सिकंदर बाड़ा, मशकगंज, ताजीखाना, मानक नगर, आवास विकास, गुलजार नगर, कच्ची कालोनी, नजफ, छूबलाल, दरगाह में अनियमितता पायी गई। बिजली चोरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं और 70 बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

विद्युत नगरीय वितरण मंडल चौक क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि चौक में महताबबाग के राजू सीमेंट, विक्टोरिया में महमूद नगर, रेजीडेंसी के जीटीआइ बिजली घर से संबंधित सुदामा पुल, नाले के किनारे, नई बस्ती, तकिया और ठाकुरगंज के भोलानाथ कुआं के 119 घरों में जांच की गई। यहां 27 घरों में बिजली चोरी मिली।

ये भी पढ़ें - 

महाकुंभ 2025 के प्रबंधन का बीड़ा उठाएंगे 'स्पेशल-55', जल्द होगी नियुक्ति; राज्य सरकार ने अनुदान भी किया स्वीकृत

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर