Move to Jagran APP

छोटी दिवाली पर लखनऊवासियों को तोहफा, इकाना में होगा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच

तोहफा: बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष सीके खन्ना ने किया इकाना का दौरा। कहा, अगले वर्ष तक बड़े मुकाबले यहां कराएंगे।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Mon, 17 Sep 2018 09:29 AM (IST)
Hero Image
छोटी दिवाली पर लखनऊवासियों को तोहफा, इकाना में होगा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच
लखनऊ[विकास मिश्र]। छोटी दिवाली यानी छह नवंबर को अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार हो रहा इकाना स्टेडियम लोगों को ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) को भी प्रभावित कर रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष सीके खन्ना ने बताया कि अब यहां टी-20 व वनडे के मुकाबले भविष्य में होते रहेंगे। अगले वर्ष तक कई और बड़े मुकाबले यहां देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा, छह नवंबर का मैच लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिवाली का है।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाला मैच इकाना का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। वेस्टइंडीज की टीम मेहमान होगी। खन्ना कहते हैं कि इस स्टेडियम की खूबसूरती ने बोर्ड के साथ आइसीसी को भी प्रभावित किया। इसे संयोग ही कहेंगे कि छोटी दिवाली जैसे बड़े पर्व के दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला यहां खेला जाएगा। छह नवंबर लखनऊ सहित पूरे यूपी के प्रशंसकों के लिए खास दिन होने जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष रविवार को इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जूनियर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ‘जागरण’ से बातचीत में कहा कि भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के मुकाबले भी लखनऊ में होंगे। कोशिश रहेगी कि आइपीएल के कम से कम दो मुकाबले इकाना में खेले जाएं, लेकिन इसका अंतिम निर्णय फ्रेंचाइजी को ही करना होता है। पिछले सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने दो मैच यहां खेलने थे, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका। उम्मीद है कि 2019 में आइपीएल के मैच यहां होंगे।

यूपी के लिए इकाना स्टेडियम बड़ी उपलब्धि

सीके खन्ना का कहना है कि इकाना की तुलना ऐसे ही विश्व स्तरीय स्टेडियम से नहीं हो रही है। इसमें वो सभी खूबियां हैं जो इंग्लैंड के लार्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डेस में मिलेगी। मैं यूपीसीए, राजीव शुक्ला और स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।