Move to Jagran APP

Nuh Violence: मायावती का भाजपा सरकार पर हमला, बोलीं- मणिपुर की तरह ही हरियाणा में भी कानून व्यवस्था ध्‍वस्‍त

Nuh Violence भगवा यात्रा न‍िकलने के बाद हरियाणा के नूंह और सोहना में भड़की ह‍िंसा धीरे धीरे अन्‍य ज‍िलों को भी अपनी चपेट में ले रही है। नूंह ह‍िंसा के बाद यूपी के कई शहरों में अलर्ट जारी क‍िया गया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि मणिपुर की तरह ही हरियाणा में भी कानून व्यवस्था ध्‍वस्‍त है।

By Prabhapunj MishraEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 02 Aug 2023 12:56 PM (IST)
Hero Image
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में ह‍िंंसा के बाद मायावती का भाजपा का हमला
लखनऊ, जेएनएन। हरियाणा के नूंह और सोहना में सोमवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद यूपी के कई ज‍िलों में अलर्ट जारी क‍िया गया है। नूंह ह‍िंसा में बागपत न‍िवासी बजरंग दल के एक नेता की भी मौत हुई है। ज‍िससे हिन्‍दू संगठनों में काफी आक्रोश है। हर‍ियाणा में हुई ह‍िंसा के बाद अख‍िलेश यादव ने जहां इसे डबल इंजन सरकार की नाकामी बताया था वहीं अब बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार के खुफिया तंत्र को निष्क्रिय बताकर हमला बोला है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा क‍ि हरियाणा में संप्रदायिक दंगों का भड़कना और इसका गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में बिना रोक-टोक फैलना साबित करता है कि मणिपुर की तरह ही हरियाणा राज्य में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी निष्क्रिय है। अगर राज्य सरकार प्रस्तावित यात्रा, जुलूस को सुरक्षा नहीं दे सकती तो वे ऐसे आयोजनों को अनुमति क्यों देती हैं?

नूंह ह‍िंसा पर क्‍या बोले थे अख‍िलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरियाणा की हिंसा पर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया, हरियाणा की हिंसा, मणिपुर के बाद डबल इंजन सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण है। सरकार के रूप में भाजपा का इंजन फेल हो गया है। वहीं, समाजवादी मीडिया सेल ने गोरखपुर में दिव्यांग को जिंदा जलाने की घटना पर योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।