यूपी-उत्तराखंड छोड़ दूसरे राज्यों के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करेगी बसपा, अंतिम दौर में बातचीत; जल्द हो सकता है एलान
बसपा नेताओं के मुताबिक हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) जबकि छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी (गोगपा) से गठबंधन की बात अंतिम दौर में है। गठबंधन कर बसपा हरियाणा की छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद इस संबंध में विभिन्न क्षेत्रीय दलों से बात कर रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आईएनडीआईए और एनडीए गठबंधन से दूर बसपा प्रमुख मायावती उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़ दूसरे राज्यों के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रही हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा जैसे राज्यों की पार्टियों से बसपा का गठबंधन तय माना जा रहा है। सीटों की संख्या तय होने के साथ ही गठबंधन की घोषणा कर दी जाएगी।
बसपा नेताओं के मुताबिक, हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो), जबकि छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी (गोगपा) से गठबंधन की बात अंतिम दौर में है। गठबंधन कर बसपा हरियाणा की छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद इस संबंध में विभिन्न क्षेत्रीय दलों से बात कर रहे हैं।
अकाश पर ही है दूसरे राज्यों में बसपा की ताकत बढ़ाने का जिम्मा
उल्लेखनीय है कि मायावती ने आकाश को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड छोड़कर दूसरे राज्यों में बसपा की ताकत बढ़ाने का जिम्मा सौंप रखा है। बसपा के मौजूदा 10 सांसद उत्तर प्रदेश से ही हैं। अन्य राज्यों से बसपा का एक भी सांसद नहीं है।यह भी पढ़ें: UP IAS Transfer: जोगिन्द्र सिंह को बनाया गया पीलीभीत का नया डीएम, किसे सौंपी गई कानपुर नगर की जिम्मेदारी?
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections︙नीतीश के ‘स्टंट’ के बाद सपा-कांग्रेस में सीट बंटवारा अटका, कहां फंसा पेंच?