Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हाथरस कांड के बाद मायावती का बयान; 'बाबा भोले सहित अन्य दोषियों पर हो कार्रवाई, राजनीतिक स्वार्थ में ढीली न हो सरकार'

UP Politics हाथरस में हुई भगदड़ के बाद 121 मौतों पर राजनीतिक दलों के बयान लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को हाथरस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीड़त परिवारों से मिलने पहुंचे थे। वहीं शनिवार को मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार से कार्रवाई करने की बात की है। मायावती ने तीन पोस्टों में अपनी बात लिखी है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 06 Jul 2024 09:37 AM (IST)
Hero Image
UP News: बसपा प्रमुख मायावती की फाइल फोटो।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। हाथरस में भगदड़ से 121 की मौतों के बाद यूपी की सियासत में गरमा−गरमी का दौर जारी है। पहले अखिलेश यादव ने बयानबाजी कर सियासत का पारा चढ़ाया था। अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक्स पर टिप्पणी की है।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यही सलाह है, कि देश में गरीबों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अंधविश्वास व पाखंडवाद के बहकावे में आकर अपने दुख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए। बल्कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलकर इन्हें सत्ता खुद अपने हाथों में लेकर अपनी तकदीर खुद बदलनी होगी अर्थात् इन्हें अपनी पार्टी बीएसपी से ही जुड़ना होगा, तभी ये लोग हाथरस जैसे काण्डों से बच सकते हैं जिसमें 121 लोगों की अतिचिन्ताजनक मृत्यु हुई।

ये भी पढ़ेंः Hathras: कौन है एक लाख का इनामी मुख्य सेवादार, जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार; मनरेगा में तकनीकी सहायक पद पर है तैनात

दोषी पर हो सख्त कार्रवाई

मायावती ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि हाथरस कांड में बाबा भोले सहित अन्य जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी जरूरी। इस मामले में सरकार को अपने राजनीतिक स्वार्थ में ढ़ीला नहीं पड़ना चाहिए ताकि आगे लोगों को अपनी जान ना गवांनी पडे़। 

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर