'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे', 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में मायावती ने जारी किया नारा
बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा और सपा के नारों का जवाब देते हुए नया नारा दिया है - बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां अपनी कमियों से जनता का ध्यान बांटने के लिए घिनौनी राजनीति कर रही हैं। मायावती ने कहा कि बसपा के अकेले ही उपचुनाव में उतरने से दोनों ही पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। देश की नौ विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों की काट में अब मायावती नया नारा बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे लेकर आई हैं।
बसपा प्रमुख ने भाजपा-सपा को उनके नारों-पोस्टरों के लिए घेरते हुए कहा है कि अपनी कमियों से जनता का ध्यान बांट उसे गुमराह करने के लिए विरोधी पार्टियां घिनौने, विषैले व संकीर्ण राजनीति का छलावा कर रही हैं।
विधानसभा के आम चुनाव में मात्र एक सीट जीतने वाली मायावती का मानना है कि बसपा के अकेले ही उपचुनाव में उतरने से दोनों ही पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।
मायावती ने सपाक-भाजपा पर लगाया आरोप
बसपा प्रमुख ने मीडिया से कहा कि अमूमन बसपा के उपचुनाव से दूर रहने पर भाजपा-सपा अंदर ही अंदर मिलकर चुनाव लड़ते रहे लेकिन इस बार बसपा के मैदान में होने से दोनों पार्टियां परेशान हैं। ऐसे में हवा-हवाई नारों व पोस्टरबाजी के जरिये जनता का ध्यान बांटने की कोशिश है जबकि इनकी दोगली सोच व नीतियों को देख मतदाता बसपा से जुड़ें ताकि वे आगे बढ़ने के साथ ही सुरक्षित भी रहें।
मायावती ने सपा के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि उपचुनाव में सपा अपने गुंडों, बदमाशों व माफिया को यही कह रही है कि यह उपचुनाव जीतोगे तो आगे सरकार बनाओगे, तभी फिर बचे रहोगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।