Move to Jagran APP

'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे', 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में मायावती ने जारी किया नारा

बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा और सपा के नारों का जवाब देते हुए नया नारा दिया है - बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां अपनी कमियों से जनता का ध्यान बांटने के लिए घिनौनी राजनीति कर रही हैं। मायावती ने कहा कि बसपा के अकेले ही उपचुनाव में उतरने से दोनों ही पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:37 AM (IST)
Hero Image
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। देश की नौ विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों की काट में अब मायावती नया नारा बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे लेकर आई हैं।

बसपा प्रमुख ने भाजपा-सपा को उनके नारों-पोस्टरों के लिए घेरते हुए कहा है कि अपनी कमियों से जनता का ध्यान बांट उसे गुमराह करने के लिए विरोधी पार्टियां घिनौने, विषैले व संकीर्ण राजनीति का छलावा कर रही हैं।

विधानसभा के आम चुनाव में मात्र एक सीट जीतने वाली मायावती का मानना है कि बसपा के अकेले ही उपचुनाव में उतरने से दोनों ही पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।

मायावती ने सपाक-भाजपा पर लगाया आरोप

बसपा प्रमुख ने मीडिया से कहा कि अमूमन बसपा के उपचुनाव से दूर रहने पर भाजपा-सपा अंदर ही अंदर मिलकर चुनाव लड़ते रहे लेकिन इस बार बसपा के मैदान में होने से दोनों पार्टियां परेशान हैं। ऐसे में हवा-हवाई नारों व पोस्टरबाजी के जरिये जनता का ध्यान बांटने की कोशिश है जबकि इनकी दोगली सोच व नीतियों को देख मतदाता बसपा से जुड़ें ताकि वे आगे बढ़ने के साथ ही सुरक्षित भी रहें।

मायावती ने सपा के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि उपचुनाव में सपा अपने गुंडों, बदमाशों व माफिया को यही कह रही है कि यह उपचुनाव जीतोगे तो आगे सरकार बनाओगे, तभी फिर बचे रहोगे।

बसपा को वोट देने की अपील

बसपा प्रमुख ने वोटरों से अपील की है कि विरोधी पार्टियों के छलावे, बहकावे व भड़कावे आदि में न पड़कर परिवार के साथ ही प्रदेश के हित में बसपा उम्मीदवारों को ही वोट दें। मायावती ने कहा कि झारखंड-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी बसपा अकेले ही लड़ रही है।

दोनों राज्यों में चुनावी घोषणाओं को लागू करने को लेकर भाजपा व कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप पर बसपा प्रमुख ने कहा कि सभी पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।

कर्नाटक व हिमाचल प्रदेश की सरकारों का जिक्र कर मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी वादे तो किए लेकिन वित्तीय संकट के चलते वे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में जनता इनके बहकावे में न आए। मायावती ने महाराष्ट्र के सांसद अरविन्द सावंत द्वारा महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: यूपी में 34459 राज्यकर्मियों को दीपावली पर भी नहीं मिलेगी सैलरी, ‘बड़े साहब’ भी लिस्ट में; आखिर क्या है वजह?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।