Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का फैसला असंवैधान‍िक', मायावती ने यूपी सरकार को घेरा

UP News उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कावंड़ यात्रा मार्ग पर व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों पर नेमप्‍लेट लगाने के सरकार के आदेश को लेकर व‍िपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है। बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार इसे चुनावी लाभ के ल‍िए ल‍िया गया फैसला बताया है। मायावती ने सोशल मीड‍िया एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 19 Jul 2024 01:09 PM (IST)
Hero Image
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती।- फाइल फोटो

ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कावंड़ यात्रा मार्ग पर व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों पर 'नेमप्‍लेट' लगाने के सरकार के न‍िर्देश की बसपा प्रमुख मायावती ने न‍िंदा की है। मायावती ने सोशल मीड‍िया पर एक्‍स पर शुक्रवार को क‍िए एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ''यूपी व उत्तराखंड सरकार द्वारा कावंड़ मार्ग के व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों पर मालिक व स्टाफ का पूरा नाम प्रमुखता से लिखने व मांस बिक्री पर भी रोक का यह चुनावी लाभ हेतु आदेश पूर्णतः असंवैधानिक। धर्म विशेष के लोगों का इस प्रकार से आर्थिक बायकाट करने का प्रयास अति-निन्दनीय।''

यूपी सरकार ने प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' को अन‍िवार्य कर द‍िया है। मुख्‍यमंत्री कार्यालय से शुक्रवार को जानकारी दी गई क‍ि कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर भी कार्रवाई की बात कही गई है।

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी का बयान

यूपी सरकार के इस फैसले पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "एक सीमित प्रशासनिक दिशानिर्देश के कारण इस तरह का असमंजस हुआ था, मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने जो भी सांप्रदायिक भ्रम पैदा हुआ था उसे दूर किया है... मेरा यही कहना है कि इस तरह के विषयों पर किसी को सांप्रदायिक भ्रम फैलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह किसी मुल्क, मजहब, मानवता के लिए अच्छा नहीं है। आस्था का सम्मान और आस्था की सुरक्षा पर सांप्रदायिक सियासत नहीं होनी चाहिए।"

यह भी पढ़ें: यूपी में खाने-पीने की दुकानों पर लगानी होगी 'नेमप्‍लेट', कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें: UP News: कांवड़ मार्ग पर खानपान की दुकानों के 'नेम प्‍लेट' का विरोध जारी, कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष और सपा के पूर्व सांसद ने साधा निशाना

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर