Move to Jagran APP

'भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे', मायावती बोलीं- आरक्षण को खत्म करने के लिए हो रहा कोटे का बंटवारा

बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को एक्‍स पर लिखा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को आपाधापी में लागू करने का फैसला वास्तव में आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के इनके षडयंत्र का नया प्रयास है।

By Anand Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:19 PM (IST)
Hero Image
बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती।- फाइल फोटो
राज्य ब्यूराे, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर आरक्षण को खत्म करने के लिए कोटे में बंटवारे का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा है कि जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता यह साबित है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं और उनसे समाज व संविधान को खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा है।

मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में बसपा प्रमुख ने लिखा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को आपाधापी में लागू करने का फैसला वास्तव में आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के इनके षडयंत्र का नया प्रयास है।

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एससी, एसटी व अन्य उपेक्षितों की राजनीतिक शक्ति को खतरा मानने वाली भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों से सभी को अति सावधानी जरूरी, ताकि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का कारवां कमजोर न होकर मजबूत बना रहे।

यह भी पढ़ें: 'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...', समीक्षा बैठक में क‍िस बात पर खफा हुए सीएम योगी; अधि‍कार‍ियों को क्‍यों दी चेतावनी

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में सपा और कांग्रेस गठबंधन की तस्वीर आज होगी साफ, पांच सीटों पर लड़ने के लिए अखिलेश करेंगे निर्णय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।