ग्वालियर और आगरा के लिए जल्द ही लखनऊ से शुरू होगी नई फ्लाइट
उत्तर प्रदेश की राजधानी से अगले कुछ महीनों में विमान कंपनियां ग्वालियर, आगरा, बरेली, गोरखपुर सहित करीब 10 शहरों के लिए नई सेवाएं शुरू करने जा रही हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी से अगले कुछ महीनों में विमान कंपनियां ग्वालियर, आगरा, बरेली, गोरखपुर सहित करीब 10 शहरों के लिए नई सेवाएं शुरू करने जा रही हैं। इनके संचालन के लिए कंपनियों ने दिल्ली स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रस्ताव भी भेज दिए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से जेट एयरवेज के साथ गो और इंडिगो एयरलाइन के सबसे अधिक विमान हैं। एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और उनके रवाना होने के बीच 45 मिनट का अंतराल होना चाहिए। इसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन अपने यहां जिन नए विमानों को शामिल करेगा उनके लिए स्लॉट भी आवंटित किए जाएंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से ही नए विमानों के लिए समय तय करने के साथ अनुमति विमान कंपनियों को मिलेगी।
पूरी खबर विस्तार से पढ़े : सर्वे हुआ पूरा, लखनऊ एयरपोर्ट के बेड़े में शामिल होंगे कई विमान