Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लखनऊ-हरदोई के बीच 12 स्टेशनों के लिए चल पड़ी मेमू

लखनऊ। पिछले कई सालों से हरदोई मेमू का इंतजार कर रहे हजारों यात्रियों के लिए मेमू का

By Edited By: Updated: Mon, 10 Feb 2014 11:55 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ। पिछले कई सालों से हरदोई मेमू का इंतजार कर रहे हजारों यात्रियों के लिए मेमू का इंतजार आज खत्म हो गया। रेल बजट में घोषित इस ट्रेन को उत्तर रेलवे ने हरी झंडी दिखा दी है। झंडी दिखाने के लिए रेल राज्य मंत्री एआर चौधरी यहां पहुंचे।

रेल प्रशासन के मुताबिक लखनऊ से ट्रेन संख्या 64221 शाम 7.15 बजे चलेगी जो हरदोई रात 9.50 पर पहुंचेगी। लखनऊ से ट्रेन सोमवार, मंगल, बुधवार, गुरुवार व रविवार को चलेगी। वहीं हरदोई से ट्रेन संख्या 64222 सुबह 8.10 बजे चलेगी जो लखनऊ सुबह 10.45 बजे आएगी। यह ट्रेन सोमवार, मंगल, बुध, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। रेलवे अफसरों के मुताबिक लखनऊ से ट्रेन का संचालन शनिवार को नहीं होगा वहीं शुक्रवार को ट्रेन हरदोई से नहीं चलेगी। लखनऊ से हरदोई के बीच चलने वाली मेमू 2.35 घंटे में हरदोई पहुंचाएगी। हरदोई लखनऊ से करीब 110 किमी दूर है। पैसेंजर ट्रेनें यही दूरी तीन घंटे से अधिक समय में पूरा करती हैं।

यह होगा किराया

लखनऊ से मलिहाबाद 10 रुपये

लखनऊ से संडीला 15 रुपये

लखनऊ से बालामऊ 15 रुपये

लखनऊ से हरदोई 25 रुपये

12 स्टेशनों में रुकेगी मेमू

लखनऊ से हरदोई के बीच मेमू चलने से करीब बारह स्टेशनों से सफर करने वाले दस हजार यात्रियों को सुविधा मिलेगी। जिसमें आलमनगर, काकोरी, मलिहाबाद, दिलावरनगर, रहीमाबाद, संडीला, उमरताली, दलेल नगर, बालामऊ, मसीत, कर्ना रुकते हुए हरदोई पहुंचेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें