रायबरेली में मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज पर फायरिंग, भाई राफे राना सहित 6 लोग हिरासत में
सोमवार की शाम लखनऊ जाने से पहले करीबियों से मिलने के लिए होटल से निकले। त्रिपुला चौराहे के पास पेट्रोल टंकी पर उन्होंने वाहन में डीजल भरवाया। इसके बाद रतापुर की ओर बढ़े ही थे कि तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ दो गोलियां चलाईं।
By Anurag GuptaEdited By: Updated: Tue, 29 Jun 2021 05:00 PM (IST)
रायबरेली, जागरण संवाददाता। मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर नकाबपोश हमलावरों ने गोलियां चलाकर हत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि गोलियां उनकी कार पर लगीं और वे बाल-बाल बच गए। घटना लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर त्रिपुला चौराहे के निकट सोमवार की शाम हुई। हालांकि, मंगलवार को इस मामले ने नया मोड़ ले लिया। दरअसल, शहर कोतवाली पुलिस ने राना के भाई राफे राना सहित 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी से पूछताछ चल रही है।
मूलरूप से शहर के किला बाजार निवासी मुनव्वर राणा सपरिवार लखनऊ में रहते हैं। यहां उनको पैतृक संपत्ति मिली है। उसी की देखरेख के लिए दो दिन पहले उनके पुत्र तबरेज राणा आए थे। वे होटल में रुके थे। सोमवार की शाम लखनऊ जाने से पहले करीबियों से मिलने के लिए होटल से निकले। त्रिपुला चौराहे के पास पेट्रोल टंकी पर उन्होंने वाहन में डीजल भरवाया। इसके बाद रतापुर की ओर बढ़े ही थे कि, तभी दो नकाबपोश हमलावर पल्सर बाइक पर सवार होकर उनकी कार के बाईं ओर आ गए ताबड़तोड़ दो गोलियां चलाईं। हमलावरों को शायद ये जानकारी थी कि तबरेज इसी साइड में बैठे होंगे, जबकि कार वे खुद ही चला रहे थे। गोली चलते ही वे नीचे झुक गए और ब्रेक लगा दी। साथ ही नीचे उतरकर लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन राउंड गोलियां चलाईं। इस बीच हमलावर रतापुर की ओर भाग निकले।
शहर कोतवाल अतुल सिंह और सीओ सिटी महिपाल पाठक मौके पर पहुंचे। वारदात के संबंध में पूछताछ की। एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।संपत्ति के विवाद की बात आई सामनेतबरेज ने चाचा राफे राणा, जमील राणा, इस्माइल राणा शकील राणा और भतीजे यासिर राणा पर संपत्ति के विवाद में हमला कराने का शक जताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले का मामला पंजीकृत कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Firing Case on Tabrez Rana: शायर मुनव्वर राना के परिवार में उपजा विवाद, जानिए क्या है कलह की वजह सीसी फुटेज खंगाल रही एसओजी : हमलावरों की धर-पकड़ के लिए कोतवाल के साथ एसओजी को लगा दिया गया है। हाईवे किनारे लगे सभी सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि उनकी तस्दीक करके गिरफ्तारी की जा सके।
बाइक सवार हमलावरों ने तबरेज पर फायर किया है। उनको पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। पारिवारिक विवाद में हमला कराने की बात सामने आई है। -श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।