Move to Jagran APP

Lockdown 2 in Gonda: लॉकडाउन में दिन दहाड़े लूट, मेडिकल स्टोर कर्मी को पीटकर 27 हजार छीने

गोंडा में लॉकडाउन में दिन दहाड़े हुई मेडिकल स्टोर कर्मी से लूट वारदात से उठे सवाल जांच में जुटी पुलिस।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Tue, 21 Apr 2020 05:51 PM (IST)
Lockdown 2 in Gonda: लॉकडाउन में दिन दहाड़े लूट, मेडिकल स्टोर कर्मी को पीटकर 27 हजार छीने
Lockdown 2 in Gonda: लॉकडाउन में दिन दहाड़े लूट, मेडिकल स्टोर कर्मी को पीटकर 27 हजार छीने

गोंडा, जेएनएन। लॉकडाउन में हर ओर चौकसी के बीच मंगलवार की दोपहर मेडिकल स्टोर पर तैनात एक कर्मी से लूटपाट कर उसे घायल कर दिया गया। पीड़ित ने इसकी  जानकारी दवा व्यापारी को दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस को प्रकरण से अवगत कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। सर्विलांस के माध्यम से कर्मी के मोबाइल की लोकेशन खंगाली जा रही है। 

पंडऱीशंकर निवासी पवन कुमार यादव शहर के रानी बाजार स्थित दवा विक्रेता कृष्णा फार्मा की दुकान पर काम करता है। सुबह वह दवा के वितरण व वसूली के लिए कौडिय़ा बाजार गया था। वहां से वह गोंडा-कटरा रोड से दिन में वापस हो रहा था। रास्ते में जब वह केशवपुर पहड़वा के समीप पहुंचा तो, कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। उन लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसके पास से 27 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान छीनकर फरार हो गए। बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर भाग गए। होश में आने के बाद वह किसी तरह से दुकान पर पहुंचा। उसने घटना की जानकारी दी।

इसके बाद कोतवाली पुलिस को पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है। नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। एसएसआइ को मौके पर भेजा गया है। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया जा रहा है।