विजय मिश्र पर पैसा बाटने का आरोप
लखनऊ। विवादों में रहने वाले भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक विजय मिश्र पर पैसा बाटने के आ
By Edited By: Updated: Fri, 14 Mar 2014 12:44 PM (IST)
लखनऊ। विवादों में रहने वाले भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक विजय मिश्र पर पैसा बाटने के आरोप से प्रशासनिक तंत्र में खलबली मच गई। इलाहाबाद में जिला निर्वाचन आयोग सक्रिय हो उठा और कल मामले की जाच टीम मौके पर भेजी गई। हालाकि टीम के हाथ कोई ऐसा साक्ष्य हाथ नहीं लगा, जिससे यह आरोप सिद्ध हो पाता।
पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी के भतीजे डा. पंकज त्रिपाठी कल सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी पी गुरुप्रसाद से मिलने पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी एक बैठक में व्यस्त थे। श्री त्रिपाठी ने पत्र जिलाधिकारी कार्यालय को दिया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम हंडिया बसंत बरनवाल से बात की और उन्हें बताया कि भदोही लोकसभा की सपा प्रत्याशी सीमा मिश्र के पिता व विधायक विजय मिश्र लाक्षागृह, पृथ्वीपुर, पाडेयपुर एवं जोड़ई का पूरा गाव में गुरुवार को मतदाताओं को पैसा बाटने वाले हैं। शिकायत मिलते ही एसडीएम हंडिया ने तत्काल एक टीम संबंधित गावों की ओर रवाना किया। वहीं सीओ हंडिया देवरंजन भी मौके पर पहुंच गए। देर तक ग्रामीणों से बातचीत होती रही, मगर कोई कुछ बता नहीं सका। एसडीएम हंडिया बसंत बरनवाल के मुताबिक शिकायत पर जाच हुई, मगर कोई प्रमाण नहीं मिला। इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी पी गुरुप्रसाद का कहना है कि सपा नेता विजय मिश्र पर पैसा बाटने के आरोप की जाच हुई, मगर कोई साक्ष्य नहीं मिला।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।