Move to Jagran APP

आतंकी-नक्सली हिंसा में मानवाधिकार देखने वाले अधिक खतरनाक : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असली खतरा उनसे है जिनको आतंकवाद, नक्सलवाद की हिंसा में मानवाधिकार दिखता है।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Mon, 09 Apr 2018 11:47 AM (IST)
Hero Image
आतंकी-नक्सली हिंसा में मानवाधिकार देखने वाले अधिक खतरनाक : योगी
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को असल खतरा बाहर से नहीं भीतर है। बाहरी खतरे से निपटने के लिए हमारी सेनाएं पूरी तरह से सक्षम हैं। असली खतरा उनसे है जिनको कश्मीर के आतंकवाद, कई राज्यों में फैले नक्सलवाद की हिंसा में मानवाधिकार दिखता है। खतरा उनसे है जो अपने हित में समाज को जाति-पाति, क्षेत्र और धर्म के नाम बांटते हैं।

रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आजादी की लड़ाई में पहली शहादत देने वाले मंगल पांडेय के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा कि देश के कई हिस्सों में ऐसी ताकतें हैं जिनको भारत की संप्रभुता खटकती है। यह लगातार देश को बांटने की साजिश कर रहे हैं। इनका स्वरूप अलग-अलग हो सकता है, पर मंशा एक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी देश का निर्माण इसके लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले लोगों से होता है। आजादी और इस उपलब्धि को बचाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए हमें भटके लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना होगा। ऐसी संस्थाएं और शहीदों के परिवारीजन अगर यह काम करें तो यह देश के लिए मर मिटने वालों वालों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। देश के लिए शहीद होने वालों ने आजाद भारत के लिए एक सपना था। इन सपनों को पूरा करना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके लिए हम सबको अपने-अपने स्तर से प्रयास करना होगा।

शहीदों की वैधानिक सूची और संग्रहालय बनाने की मांग 

शहीद चंद्रशेखर आजाद के पोते अमित आजाद, भगत सिंह के परिवारीजन यादवेंद्र संधू ने शहीदों को शहीद का दर्जा देने, उनकी वैधानिक सूची तैयार करने और संग्रहालय बनाने की मांग की। द हिंदू फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहीद मंगल पांडेय के वंशज रघुनाथ पांडेय, चंद्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत आजाद, अशफाक उल्लाह खां के परिवारीजन अशफाक उल्लाह खां तात्या टोपे के परिवारीजन विनायक राव, मरणोपरांत परम वीर चक्र पाने वाले कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय और सुखदेव के परिजन अनुज थापर आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सबको सम्मानित किया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।