Lucknow News: डॉक्टरों की लापरवाही से मातम में बदल गई परिवार की खुशियां, लोकबंधु अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत
मृतका के भाई कुलदीप विश्वकर्मा का आरोप है कि प्रसव पूर्व जांच में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। प्रसव के दौरान बरती गई लापरवाही ने दोनों की जान ले ली। आरोप है कि शिशु का वजन पांच किलो होने के बावजूद सामान्य प्रसव कराया गया। अगर आपरेशन से प्रसव होता तो दोनों जिंदगियां बच सकती थीं। उप मुख्यमंत्री से भी शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 27 Nov 2023 09:08 AM (IST)
जागरण टीम, लखनऊ। घर में नन्हें मेहमान के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। परिवार के सभी सदस्य खुश थे, लेकिन लोकबंधु अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही ने खुशियों को मातम में बदल दिया। प्रसव के उपरांत हालत बिगड़ने से आरती शर्मा और शिशु की मौत हो गई। आरती के भाई कुलदीप विश्वकर्मा का आरोप है कि प्रसव पूर्व जांच में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। प्रसव के दौरान बरती गई लापरवाही ने दोनों की जान ले ली। आरोप है कि शिशु का वजन पांच किलो होने के बावजूद सामान्य प्रसव कराया गया। अगर आपरेशन से प्रसव होता तो दोनों जिंदगियां बच सकती थीं। परिवार के लोगों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भी मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
कुलदीप विश्वकर्मा ने बताया कि सरोजनीनगर के हनुमानपुरी में बहन का ससुराल है। 24 नवंबर की शाम को बहन को प्रसव पीड़ा होने पर बहनोई रविंद्र शर्मा, उनकी मां मिथिलेश ने लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया था। 25 नवंबर को रात 2:30 बजे के आसपास बच्चा पैदा हुआ। आरोप है कि चिकित्सकों की तरफ से जच्चा और बच्चा की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।यह भी पढ़ें, यूपी के महराजगंज में चौथी कक्षा की छात्रा से स्कूल प्रबंधक ने की छेड़खानी, केस दर्ज कर पुलिस ने किया अरेस्ट
बगैर सूचना ले गए शव
इंस्पेक्टर कृष्णानगर जितेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, बिना सूचना के परिवारजन जच्चा-बच्चा का शव लेकर सरोजनीनगर चले गए थे। इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। वहीं, पोस्टमार्टम में विसरा सुरक्षित किया गया है।
खींचकर निकालने पर हालत बिगड़ी
कुलदीप का आरोप है कि प्रसव के दौरान मौके पर मौजूद स्वजन महिला ने बताया था कि नर्सों ने बच्चे का वजन अधिक होने के बावजूद आपरेशन नहीं करने दिया। नवजात को खींचकर निकाला। नवजात के जन्म के कुछ देर बाद ही बहन की हालत बिगड़ गई। थोड़ी ही देर बाद अस्पताल में बहन और नवजात की मौत हो गई।यह भी पढ़ें, UP News: विधानमंडल में कांग्रेस का वर्षों पुराना बड़ा कार्यालय छिना, बसपा को जल्द छोटा कक्ष किया जाएगा आवंटित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।