Lucknow: नशे में धुत था लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में शनिदेव की मूर्ति और ध्वज तोड़ने वाला युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News गोमती तट पर स्थित लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में मुस्लिम युवक तौफीक ने शनिदेव की मूर्ति तोड़ दी। हालांकि मंदिर के अध्यक्ष ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया और उसके खिलाफ तहरीर दी है।
By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 11:11 AM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। गोमती तट स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में शनिदेव की मूर्ति खंडित तर ध्वज तोड़ने वाला युवक तौफीक नशे में धुत था। वह स्मैक और शराब का लती है। मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हालांकि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार की रात युवक तौफीक लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में घुस आया था। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि तौफीक इतना अधिक नशे में था कि वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा था। तौफीक पर शनिदेव की मूर्ति और मंदिर में लगा ध्वज तोड़ने का आरोप है। उसे मौके से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
सुबह स्थिति सामान्य होने पर उसने पूछताछ में अपना नाम बताया। उल्लेखनीय है कि लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में बुधवार रात एक युवक पहुंचा। मंदिर के पुजारी अमर मिश्रा का आरोप है कि उनके टोकने पर युवक ने कहा कि वह दर्शन करने आया है। इसके बाद वह अपने कक्ष में चले गए। युवक इस बीच बाहर निकला और उसने ईंट मार कर मूर्ति खंडित की और ध्वज तोड़ दिया।
युवक को आस पड़ोस के लोगों ने पकड़ लिया। उसे पीटने लगे। इस बीच मंदिर के अध्यक्ष डा. विवेक तांगड़ी पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चौक पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लेकर थाने चली गई थी। एडीसीपी ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।