Move to Jagran APP

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार घोषित : यूपी के हापुड़ और शामली जिला पंचायत को दीनदयाल पुरस्कार

भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों की घोषणा की गई। आर्थिक सलाहकार डॉ. विजय कुमार बेहेरा ने पुरस्कार पाने वाली पंचायतों की घोषणा की। पुरस्कार पाने वाली जिला पंचायतों को 50 लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 09:10 PM (IST)Updated: Thu, 01 Apr 2021 09:10 PM (IST)
भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों की घोषणा की गई।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश के हापुड़ और शामली जिला पंचायतों के अलावा चार क्षेत्र पंचायतों व 29 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2021 के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए चुना गया है। वहीं, प्रतापगढ़ जिले के गांव साहबपुर को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार के चुना गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान अवार्ड इटावा जिले के ग्राम बारहपुरा को तथा चाइल्ड फ्रैंडली ग्राम पंचायत अवार्ड जालौन के अकबरपुर को प्रदान किया जाएगा।

भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों की घोषणा की गई। आर्थिक सलाहकार डॉ. विजय कुमार बेहेरा ने पुरस्कार पाने वाली पंचायतों की घोषणा की। पुरस्कार पाने वाली जिला पंचायतों को 50 लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में क्षेत्र पंचायत को 25 लाख तथा ग्राम पंचायत को आठ लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। पुरस्कार राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल को प्रदान किए जाएंगे।

पुरस्कार विजेता पंचायतें

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार

जिला पंचायत : हापुड़ व शामली

क्षेत्र पंचायत : बर्डपुर सिद्धार्थनगर, नवाबगंज उन्नाव, फीरोजाबाद फीरोजाबाद, चमरौवा रामपुर

ग्राम पंचायत : जलाबपुर गुदाल बिजनौर, पिपरसान सिद्धार्थनगर, चिलौकी बाराबंकी, बहादुरनगर मुरादाबाद, कास्तौनी पूरब अमेठी, अमखेड़ा जालौन, जंधेड़ी मुजफ्फरनगर, देवरिया सिद्धार्थनगर, कुंहेडिया कानपुर नगर, अमनौल्लापुर मथुरा, काजीवाला बिजनौर, निस्तौली गाजियाबाद, खावा एटा, आरजी बसडीला गोरखपुर, रामगोपालपुर कानपुर नगर, मिधौली मथुरा, मटेरा औरैया, मीतली बागपत, मढ़ैया उदयराज रामपुर, शाहपुर  फीरोजाबाद, घोरा पट्टी संतकबीरनगर, कोरटा झांसी, बकेवर देहात इटावा, छीतौना गोरखपुर, डांडियामाई फीरोजाबाद, अकरौली संभल, कोठीपुर औरैया।

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम पंचायत पुरस्कार : साहबपुर प्रतापगढ़

ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान अवार्ड : बारहपुरा इटावा

चाइल्ड फ्रैंडली ग्राम पंचायत अवार्ड : अकबरपुर जालौन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.