Move to Jagran APP

National PG College: लखनऊ के नेशनल कालेज में यूजी प्रवेश परीक्षाएं सात से, काउंसलिंग 24 जुलाई से

लखनऊ के नेशनल पीजी कालेज में यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा सात जुलाई से शुरू हो रहीं हैं जो कि नौ जुलाई तक चलेंगी। 12 से 14 जुलाई तक इसके परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 08:12 PM (IST)
Hero Image
नेशनल पीजी कालेज में यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा सात जुलाई से शुरू।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। नेशनल पीजी कालेज ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि फाइनल कर दी है। अब सात, आठ और नौ जुलाई को प्रवेश परीक्षाएं होंगी। 12 से 14 जुलाई तक इसके परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, इसकी काउंसलिंग अब 21 और 22 जुलाई को नैक मूल्यांकन के बाद 24 जुलाई से शुरू कराने की तैयारी है।

नेशनल कालेज में नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक, परास्नातक व प्रोफेशनल कोर्सों की 1800 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 30 जून तक आनलाइन आवेदन का मौका है। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक छह से आठ जुलाई तक प्रवेश परीक्षओं की तिथि प्रस्तावित की गई थी। लेकिन छह जुलाई को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा होनी है। इसलिए छह जुलाई को प्रस्तावित स्नातक प्रवेश परीक्षा अब नौ जुलाई को होगी।

सात और आठ जुलाई को निर्धारित विषयों की परीक्षाएं अपने समय के अनुसार ही होंगी। वहीं, परास्नातक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर दाखिले लिए जाएंगे। पहले विचार किया गया था कि 15 या 16 जुलाई से स्नातक की काउंसलिंग शुरू करा दी जाए, लेकिन कालेज का नैक मूल्यांकन 21 व 22 जुलाई को होना है। ऐसे में काउंसलिंग 24 जुलाई से प्रस्तावित की जाएगी। जल्द ही इसका शेड्यूल भी फाइनल किया जाएगा ताकि छात्र-छात्राओं को अपनी तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।

ये है स्नातक प्रवेश परीक्षा की तिथियां

  • बीकाम –सात जुलाई-11 बजे
  • बीएससी बायोलाजी ग्रुप-सात जुलाई-दोपहर दो बजे
  • बीसीए, बीकाम आनर्स, बीवोक (साफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड ई-गर्वनेंस)-आठ जुलाई-सुबह 11 बजे
  • बीबीए, बीबीए-एमएस, बीबीए टूरिज्म, बी-वोट(बैंकिंग एंड फाइनेंस)-आठ जुलाई-दोपहर तीन बजे
  • बीए- नौ जुलाई, सुबह 11 बजे
  • बीएससी मैथ्स ग्रुप-नौ जुलाई-दोपहर दो बजे
ये होंगे नियम : स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश कालेज प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। पीजी पाठ्यक्रमों एमकाम, एमए, एमएससी के लिए मेरिट सूची हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।