Move to Jagran APP

लखनऊ के नेशनल पीजी कालेज में एक सितंबर से होगी स्नातक की काउंसलिंग, देखें पूरा शेड्यूल

National PG College लखनऊ के नेशनल पीजी कालेज में स्नातक की काउंसिलिंग अगले माह एक सितंबर से शुरू होगी। इस संबंध में कालेज प्रशासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है। नेशनल पीजी कालेज में 22 अगस्त से प्रवेश परीक्षा चल रही है।

By Vikas MishraEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 03:15 PM (IST)
Hero Image
नेशनल पीजी कालेज ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया। काउंसलिंग एक सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगी।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। नेशनल पीजी कालेज ने मंगलवार को स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया। काउंसलिंग एक सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगी। इसकी शुरुआत बीए पाठ्यक्रम से होगी। कालेज प्रशासन जल्द ही काउंसलिंग संबंधी निर्देश वेबसाइट पर जारी करेगा।

नेशनल कालेज में 22 अगस्त से स्नातक प्रवेश परीक्षाएं चल रही हैं।

इसी बीच मंगलवार को काउंसलिंग की तिथियां भी तय कर दी गईं। कालेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 12 कालेजों में दाखिले के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कालेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) सहित अन्य सभी कोर्सों की काउंसलिंग आफलाइन होगी। अभ्यर्थियों को विकल्प भरने का मौका दिया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर आवंटन होगा। जल्द ही विस्तृत निर्देश जारी होंगे।

ये हैं कोर्सवार काउंसलिंग की तिथियां

      कोर्स    काउंसलिंग तिथि 

  • बीए - एक, दो, तीन सितंबर
  • बीकाम - छह, सात, आठ सितंबर
  • बीएससी (पीसीएम)- नौ, 10 सितंबर
  • बीएससी (जेडबीसी, जेडबीए) – 12 सितंबर
  • बीकाम आनर्स, बीएजेएमसी - 13 व 14 सितंबर
  • बीबीए, बीबीए (टूरिज्म), बीबीए (एमएस) – 15, 16 सितंबर
  • बीसीए, बीवाक (साफ्टवेयर डिजाइन एंड ई-गर्वनेंस) – 17 से 19 सितंबर
  • बीवाक बैंकिंग -20 सितंबर
ओरियंटेशन की तिथि भी तय : कालेज ने काउंसलिंग के साथ ओरियंटेशन की तिथि भी तय कर दी है। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों का ओरियंटेशन प्रोग्राम 21 और 22 सितंबर को होगा।

बीकाम की हुई प्रवेश परीक्षा : नेशनल पीजी कालेज में सोमवार को सुबह की पाली में बीकाम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इसमें करीब ढाई हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके लिए नेशनल कालेज के साथ-साथ एपी सेन इंटर कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने केंद्र का निरीक्षण किया। अब दोपहर में बीएससी बायो ग्रुप की प्रवेश परीक्षा संचालित हो रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।