Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NEET PG Counselling 2023: नीट-पीजी के तीसरे चरण की काउंसिलिंग आज से, इस तारीख तक मिलेगा एडमिशन

मंगलवार से 29 सितंबर तक अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे पंजीकरण शुल्क व धरोहर राशि जमा कर सकेंगे। दो हजार रुपये पंजीकरण शुल्क के जमा करने होंगे। सरकारी मेडिकल कालेजों की सीट के लिए 30 हजार रुपये व निजी मेडिकल कालेज के लिए दो लाख रुपये धरोहर राशि जमा करनी होगी। वहीं निजी डेंटल कालेज की सीट के लिए एक लाख रुपये धरोहर राशि जमा करनी होगी।

By Ashish Kumar TrivediEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 26 Sep 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
नीट-पीजी के तीसरे चरण की काउंसिलिंग आज से (प्रतीकात्मक फोटो)

राज्य ब्यूरो, लखनऊ: मेडिकल कालेजों व डेंटल कालेजों में एमडी व एमएस सहित विभिन्न स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू होगी। इस माप अप राउंड के तहत मेडिकल कालेजों में 10 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

नीट-पीजी वर्ष 2023 के तीसरे चरण का संशोधित काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पहले यह काउंसिलिंग 18 सितंबर से शुरू हो रही थी लेकिन तैयारियां पूरी न होने से इसे टाल दिया गया।

29 सितंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे

मंगलवार से 29 सितंबर तक अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे, पंजीकरण शुल्क व धरोहर राशि जमा कर सकेंगे। दो हजार रुपये पंजीकरण शुल्क के जमा करने होंगे। सरकारी मेडिकल कालेजों की सीट के लिए 30 हजार रुपये व निजी मेडिकल कालेज के लिए दो लाख रुपये धरोहर राशि जमा करनी होगी।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने गन्ना किसानों को दी बड़ी राहत- कीमत में होगी बढ़ोतरी, बिजली बिल भी होगा माफ, बैठक में बनी सलाह

वहीं निजी डेंटल कालेज की सीट के लिए एक लाख रुपये धरोहर राशि जमा करनी होगी। 29 सितंबर को मेरिट सूची जारी होगी। फिर 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपनी मनपसंद सीट का विकल्प भर सकेंगे। पांच अक्टूबर को सीट आवंटन का परिणाम जारी होगा और छह अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आवंटित कालेज में जाकर प्रवेश ले सकेंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें