UP News: सीएम के कार्यक्रम में सफाई में लापरवाही, एक साल के लिए काली सूची में डाली गई ये फर्म
लखनऊ नगर निगम जोन-तीन में सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था खुराना एसोसिएट्स को एक साल के लिए काली सूची में डाल दिया गया है। संस्था पर सफाई के लिए निर्धारित श्रमिकों के गायब होने और सफाई न करने के आरोप हैं। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने पहले भी निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में कमी पाई थी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। नगर निगम जोन-तीन में सफाई के लिए निर्धारित श्रमिकों के गायब होने और सफाई न करने के आरोप में कार्यदायी संस्था खुराना एसोसिएट्स को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को एक साल के लिए काली सूची में डाल दिया। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा पहले भी किए गए निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में कमी मिली थी, चेतावनी के बावजूद संस्था की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया।
जोन-तीन के जोनल अधिकारी व जोनल सेनेटरी अधिकारी ने जानकीपुरम-द्वितीय वार्ड में सफाई न होने और सफाई कर्मचारियों की संख्या लगातार कटौती की शिकायत और रिपोर्ट अपर नगर आयुक्त को दी थी।13 नवंबर को 85 सफाई श्रमिकों की उपस्थित संतोषजनक न पाए जाने की चेतावनी दी गई, लेकिन संस्था की लापरवाही जारी रही। संस्था ने अपने जोन के व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों और मुख्य मार्ग के डिवाइडरों के पास सफाई तक नहीं की जिससे गंदगी और संक्रामक रोग होने की संभावना बढ़ गई थी।
इसे भी पढ़ें- UP By Election Results 2024: …तो इसलिए उपचुनाव में झटका खा गए अखिलेश यादव, कांग्रेस ने पीछे खींच लिए थे हाथ!